Published On: Tue, Jun 25th, 2024

Rajasthan News: Rajkumar Rot Will Go To Take Oath Sitting On A Camel, Won Elections From Banswara Seat – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan News: Rajkumar Rot will go to take oath sitting on a camel, won elections from Banswara seat

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजस्थान के बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र से चुनकर आए बीएपी सांसद राजकुमार रोत आज संसद में शपथ लेंगे। इसके लिए वे ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचेंगे। रोत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत आज ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचने वाले हैं। यहां वे लोकसभा सदस्यता की शपथ लेंगे। इसका ऐलान उन्होंने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए किया है। रोत ने लिखा- ‘आदिवासी पहचान और राजस्थान की शान ऊंट पर बैठकर सुबह 10.30 बजे संसद पहुंचूंगा और दोपहर 1-2 बजे के मध्य 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करूंगा। जोहार उलगुलान!’

गौरतलब है कि रोत पहली बार सांसद चुने गए हैं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में रोत की पार्टी बीएपी से अलायंस कर यह सीट रोत के लिए खाली की थी। यहां उनका मुकाबला बीजेपी के महेंद्रजीत मालवीय से हुआ था। मालवीय इससे पहले कांग्रेस में थे लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>