Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Rajasthan News: Police Ready To Stop Marriages At Inopportune Times, Operation Ladli Campaign For Awareness – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan News: Police ready to stop marriages at inopportune times, Operation Ladli campaign for awareness

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजस्थान पुलिस बाल विवाह रोकने के लिए राज्यभर में अभियान शुरू करने जा रही है। राजस्थान में 12 नवंबर को अबूझ सावा है। इस दिन प्रदेश में बड़ी संख्या में बाल विवाह होने के मामले सामने आते हैं। ऐसे में पुलिस महानिरीक्षक (नागरिक अधिकार) जयनारायण ने जिला पुलिस अधीक्षकों को “ऑपरेशन लाडली” अभियान शुरू करने को कहा है। अभियान के दौरान पुलिस बाल विवाह रोकने के लिए विभिन्न तरीकों से लोगों को समझाने का प्रयास करेगी।

पुलिस महानिरीक्षक जय नारायण ने बताया कि पुलिस विभाग 11 से 16 नवंबर लगातार छह दिन तक यह अभियान संचालित कर रहा है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा की प्रभावी रोकथाम के लिए राज्यभर में “ऑपरेशन लाडली” अभियान शुरू किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस ने बताया कि यह एक तरह से साझा अभियान है।

अभियान के तहत पुलिस उपखंड स्तर से लेकर गांव-गांव तक इसका मैसेज पहुंचाएगी। पुलिस जिला, खंड, स्कूल, ग्राम स्तरीय और सेवा प्रदाताओं की कार्यशाला का आयोजन कर उपस्थित प्रतिभागियों को अभियान के प्रति संवेदनशील बनाएगी।

विज्ञापनों के जरिये होगा प्रचार 

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि विभिन्न माध्यमों जैसे सेवा प्रदाताओं की दुकानों एवं प्रमुख स्थानों पर दीवार लेखन, जागरूकता रैली, शासकीय तथा धार्मिक कार्यक्रमों में बाल विवाह नहीं करने की शपथ, स्लोगन, वृत्तचित्र, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग के साथ दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन आदि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रभावी जनजागरण किया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>