Published On: Thu, May 22nd, 2025

Rajasthan News: Pm Modi Will Reach Bikaner Today, Cm Reached The Venue To Review The Preparations – Amar Ujala Hindi News Live


अब से कुछ देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर की धरती पर होंगे और यहां से जनसभा को संबोधित कर और नाल हवाई अड्डे पर जाकर सैनिकों से मिलेंगे। पीएम के दौरे को लेकर यहां बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। सीएम भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा बीकानेर के प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित तमाम बड़े नेता बुधवार को सभा स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया, वहीं सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार सुबह भी कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां देखने पहुंचे।

Trending Videos

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: देशनोक की मां करणी, जहां आज पीएम करेंगे पूजन; क्या है टेढ़ी उंगली से जुड़ी ‘करणी’ नाम की कहानी

शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण बीकानेर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती जिलों सहित पूरे देश में उत्साह एवं उमंग है।

शर्मा ने अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन के उद्घाटन एवं ट्रेन फ्लैग ऑफ के लिए की गई तैयारियों का भी जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की तथा मंदिर परिसर में भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें: PM Modi in Rajasthan: वीर भूमि बीकानेर से आज पीएम भरेंगे हुंकार, राष्ट्र रक्षा, चेतावनी और विकास पर होगी बात

बीकानेर में 3 घंटे 25 मिनट रुकेंगे प्रधानमंत्री

9:50 AM – बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे

9:55 AM – हेलिकॉप्टर से देशनोक के लिए रवाना

10:20 AM – देशनोक हेलीपैड पहुंचेंगे

10:30 AM – करणी माता मंदिर पहुंचेंगे

10:50 AM – करणी माता मंदिर से देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे

11:00 AM – देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

11:30 AM – पलाना में जनसभा को संबोधित करेंगे

12:45 PM – पलाना से बीकानेर एयरपोर्ट के लिए रवाना

1:15 PM – बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

जिले में पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर उत्साह चरम पर है। जगह-जगह उनके स्वागत में बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिन पर ‘विकास का विश्वास-मोदी के साथ’ जैसे नारे लिखे गए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>