Rajasthan News: Pm Modi Praised The Work Of The Chief Minister, Restrained The Voices Of His Opponents – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कामों की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी टीम ने प्रदेश के विकास और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सराहनीय काम किया है।
प्रधानमंत्री ने पिछले 12 महीनों में राजस्थान में कानून व्यवस्था में हुए सुधारों की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “इन सुधारों से न केवल प्रदेश की जनता को राहत मिली है बल्कि निवेशकों में भी विश्वास पैदा हुआ है। यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मजबूत नेतृत्व का परिणाम है।”
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर दिए जा रहे ध्यान को भी सराहा। उन्होंने कहा, “भजनलाल शर्मा की प्राथमिकताएं सही दिशा में हैं। इनसे राज्य में विकास की गति तेज हुई है और आमजन को राहत मिली है।”
प्रधानमंत्री का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है और पार्टी में भीतर ही भीतर मुख्यमंत्री के खिलाफ उठने वाले विरोधी सुरों को पीएम की इस सराहना ने शांत कर दिया है। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने हाल ही में सरकार पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की प्राइम पोस्टिंग पर आपत्ति जताई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की इस तारीफ ने पार्टी के अंदर चल रही खींचतान को विराम देने का काम किया है।
प्रधानमंत्री की इस प्रशंसा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। “राइजिंग राजस्थान” के मंच से प्रधानमंत्री ने जो संदेश दिया है, वह साफ तौर पर भाजपा के अंदर चल रही गुटबाजी को खत्म करने की कोशिश है। पीएम मोदी की यह सराहना मुख्यमंत्री शर्मा के लिए एक राजनीतिक समर्थन की तरह है और इससे राजस्थान में भाजपा को एकजुट करने में मदद मिलेगी।