Rajasthan News Live Update: राजस्थान में अब नहीं होगी बिजली कटौती, तालाब में डूबी 2 लड़कियां, गम में डूबा गांव

जयपुर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी से मौसम सुहावना हो गया है और बिजली की खपत कम हो गई है. लिहाजा अब राजस्थान में उद्योगों में की जा रही बिजली कटौती अब नहीं होगी. उर्जा विभाग ने उद्योगों में बिजली कटौती के आदेश को वापस ले लिया है. प्रदेश में हो रही बारिश के बाद बिजली की डिमांड और सप्लाई में अब सुधार आ गया है. पहले जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम ने उद्यौगिक इकाइयों में रात 8 बजे से सुबह 3 बजे तक बिजली कटौती का आदेश जारी किया था.
करौली जिले के मामचारी थाना इलाके के गेरई गांव में पहाड़ी के समीप तलाई (तालाब) में डूबने से दो मासूम लड़कियों की मौत हो गई. इस हादसे में सपना पुत्री छोटेलाल प्रजापत (11) और रीना पुत्री कमलेश माली (12) की मौत हो गई. दोनों लड़कियां रविवार को छुट्टी होने की वजह से गांव के पास स्थित पहाड़ी की तरफ बकरियां चराने के लिए गई थी. इस दौरान वे नहाने के लिए बरसाती पानी से भरी तलाई में उतर गई. तलाई में पानी ज्यादा होने के कारण वे बाहर निकल पाई और डूब गईं. उनके साथ में मौजूद लड़कियों ने गांव में जाकर घटना की सूचना दी. इस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों लड़कियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए दोनों लड़कियों का अंतिम संस्कार कर दिया.