Published On: Tue, Jun 25th, 2024

Rajasthan News: Fir Registered Against Dotasara And Gunjal, Case Of Assault And Pushing Of Police Constable – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan News: FIR registered against Dotasara and Gunjal, case of assault and pushing of police constable

डोटासरा और गुंजल के खिलाफ FIR दर्जराजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कोटा शहर में सोमवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें पुलिस कांस्टेबल से मारपीट का आरोप भी जोड़ा गया है।

 

नीट पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को कोटा में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन को लेकर सरकार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले को लेकर दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली एफआईआर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक अशोक चांदना, चेतन पटेल व सीएल प्रेमी का नाम शामिल है, जबकि दूसरी एफआईआर में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, नईमुद्दीन गुड्डू, मोईजुद्दीन गुड्डू, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सहित अन्य के नाम शामिल हैं। 

डोटासरा ने कल कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गौड़ के खिलाफ धमकी भरे अंदाज में बयान भी दिया था। जिसमें उन्होंने गौड़ को धमकाते हुए कहा था कि मिस्टर रवि दत्त गौड़ आपकी नौकरी में झोड़ पड़ जाएगा। कांग्रेस का कार्यकर्ता आपकी नौकरी के पूरे काले चिट्ठे पटल पर रख देगा। कानून के मुताबिक काम करिए वरना खैर नहीं होगी। डोटासरा ने कहा था कि कांग्रेस का कार्यकर्ता आपका जीना हराम कर देगा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच काफी देर तक बहस और धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने बाद में वाटर कैनन से भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>