Rajasthan News: Employment Festival Program Organized In Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live
सीएम भजनलाल शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के रोजगार विभाग की ओर से शनिवार को पूरे प्रदेश में आयेाजित किया गया रोजगार उत्सव में नव नियुक्त 7 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जयपुर में टैगोर स्कूल में आयोजित रोजगार उत्सव में सीएम भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि मैं भी बीएड करके मास्टरी की नौकरी के लिए प्रयास किया। मैं भी आपकी तरह झौला लेकर जाता था। उन्होंने कहा मुझे पता है कि आपके घर पर जब नियुक्ति पत्र आया होगा तो आपके घर और पड़ौस में किस तरह का भाव होगा। इससे पहले कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार हर साल 70 हजार युवाओं को नौकरी देगी।
युवाओं के सपने टूटने नहीं देंगे
भजनलाल शर्मा ने पिछली गहलोत सरकार के दौरान हुई पेपर लीक और डमी कैंडिडेट की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि, राजस्थान सरकार युवाओं के सपने टूटने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नकल माफियाओं को माफ नहीं किया जाएगा। राजस्थान की जाँच एजेंसियां पुलिस टीम लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर इनकी कमर तोड़ चुकी है। सीएम ने कहा हमने जो वादे किए हैं उनको पूरा करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। शर्मा ने कहा कि युवाओं को सरकार में भी और सरकार से बाहर रोजगार देने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी।