Published On: Sun, Nov 17th, 2024

Rajasthan News: Driving Became Difficult Due To Fog, Meteorological Department Issued Warning For Highways – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan News: Driving became difficult due to fog, Meteorological Department issued warning for highways

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों घने कोहरे की चपेट में हैं। जयपुर मौसम केंद्र की तरफ से जारी किए गए वेदर फोरकास्ट में प्रदेश में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा बने रहने की चेतावनी दी गई है। राजस्थान से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोहरे के चलते वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। 

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 में बीकानेर से हनुमानगढ़ और जैसलमेर से हनुमानगढ़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर घना कोहरा बना हुआ है। इसी तरह एनएच 65 पर नागौर से चूरू की तरफ जाने वाली सड़क तथा एनएच 89 पर नागौर से बीकानेर की ओर के मार्ग पर भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। बीते 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में हिल स्टेशन माउंट आबू सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री हो गया है। वहीं सीकर में फतेहपुर में अधिकतम तापमान 31.5 और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। सिरोही में अधिकतम तापमान 27.6 और न्यूतनम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री मापा गया है। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

अजमेर में अधिकतम तापमान 31.4 व न्यूनतम 15.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 31.6 व न्यूनतम 14.6, अलवर में अधिकतम 31.4 व न्यूनतम 15, पिलानी में अधिकतम 32.3 व न्यूनतम 14.7, सीकर में अधिकतम 29.5 व न्यूनतम 12.5, कोटा में 31.8 व न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>