Rajasthan News: Dotasara’s Jibe At Cm’s Slip Of Tongue- If He Becomes Cm By Slip, Then This Results Will Come – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News :सीएम के स्लिप ऑफ टंग पर डोटासरा की चुटकी


राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयानों में बार-बार तथ्यों की चूक को कांग्रेस चुनावों में खूब भुना रही है। शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने धारा 370 को लेकर जो बयान दिया, अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ”राहुल गांधी तो क्या, उनके पापाजी भी धारा 370 को नहीं हटा सकते।” दरअसल मुख्यमंत्री को बोलना तो था कि कश्मीर में धारा 370 की बहाली दोबारा नहीं हो सकती लेकिन वो बोल गए कि धारा 370 को हटा नहीं सकते।’
अब कांग्रेस के नेता एक-एक करके इस बयान पर चुटकी ले रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटसरा ने शनिवार को एक चुनावी सभा में भजनलाल शर्मा के भाषण का जिक्र करते हुए कहा- वे दर्जनों बार इस तरह के भाषण दे चुके हैं। कभी जसवंत को यशवंत बोलते हैं, कभी सत श्री अकाल को सत-सत अकाल। अब धारा 370 को हटाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा- पर्ची से मुख्यमंत्री बनेंगे तो रिजल्ट ऐसे ही आएंगे। उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि जो नकल करके पास होता है, वो कलेक्टर बन सकता है क्या? मेहनत करने से ही कलेक्टर बन सकते हैं।
इससे पहले कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम ने भी भजनलाल शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि सीएम को इस गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा है कि आपके इस बयान से ये आभास हुआ है कि आप स्वयं यह भी नहीं जानते कि धारा 370 हटाई गई थी या नहीं? पहले इस बुनियादी जानकारी की पुष्टि कर लेते तो शायद भ्रमित करने का यह प्रयास थोड़ा प्रामाणिक प्रतीत होता।