Published On: Tue, Jun 25th, 2024

Rajasthan News: Dotasara Threatened Ig, Said – If I Not Brought You On Knees Then I Am Not Govind Dotasara – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:डोटासरा ने आईजी को दी धमकी, बोले


Rajasthan News: Dotasara threatened IG, said - If I not brought you on knees then I am not Govind Dotasara

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कोटा में दिया एक बयान सियासी गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है। पार्टी के प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से कोटा आईजी रविदत्त गौड़ को धमकी दी। नीट में धांधली, अघोषित बिजली कटौती और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कोटा में सोमवार को कांग्रेस की सभा हुई थी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कोटा आईजी रविदत्त गौड़ को घुटनों के बल चलाने की धमकी दे दी। सोमवार को कोटा में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान डोटासरा ने कहा- कोटा आईजी अपने आप को संभालो, भाजपा के कहने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ज्यादती मत करो, नहीं तो जीना हराम कर देंगे। कानून के हिसाब से काम करो, नहीं तो ओम बिड़ला और सीएम भजनलाल शर्मा भी नहीं बचा पाएंगे। हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। कार्यकर्ताओं पर ज्यादती नहीं रुकी तो घुटनों के बल नहीं चलाया तो मेरा नाम भी गोविंद डोटासरा नहीं।

डोटासरा बोले कि बीजेपी के 6 माह के कार्यकाल में रेप के 2875 मामले सामने आ चुके हैं। एससी-एसटी, गरीबों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं।

चुनाव मशीनरी का दुरुपयोग करके जीते बिड़ला 

कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की तारीफ करते हुए डोटासरा बोले कि वे मजबूती से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने कहा कि वोटिंग से दो दिन पहले जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ, बस उसी से ओम बिड़ला दिल्ली जा पाए, नहीं तो वे (बिड़ला) मंडी की दुकान पर बैठे मिल जाते।

शिक्षा मंत्री दिलावर को कहा अनपढ़

डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को नमूना बताते हुए कहा- ये माइग्रेट होकर कहां से आया है। उन्होंने कहा कि मेरी सीएम भजनलाल शर्मा से मांग है कि अनपढ़ और विकलांग मानसिकता वाले मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा लें। डोटासरा बोले- दिलावर पर 14 मामले हैं, तोंद बढ़ा ली है। पिछली सरकार में इन्हें समाज कलंक मंत्री के नाम से पुकारते थे। ये आरएसएस से सीखकर आए हैं, झूठ बोलो, बार-बार बोलो, जोर-जोर से बोलो।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>