Published On: Tue, May 28th, 2024

Rajasthan News: Despite Promotion, There Will Be Loss Of One Day’s Financial Benefit, Orders Issued Late – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan News: Despite promotion, there will be loss of one day's financial benefit, orders issued late

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सचिवालय कैडर के कर्मचारी और अधिकारियों की प्रमोशन की फाइल आखिरकार कल मंजूर हो गई लेकिन अफसरों ने ऑर्डर निकालने में इतनी देरी कर दी कि प्रमोशन मिलने के बाद भी कर्मचारियों को एक दिन का फाइनेंशियल बेनिफिट नहीं होगा।

राजस्थान में सचिवालय कैडर के लिए गुरुवार को सरकार ने प्रमोशन ऑर्डर जारी कर दिए, इसमें उपशासन सचिव से वरिष्ठ उपशासन सचिव, सहायक शासन सचिव से उपशासन सचिव और अनुभाग अधिकारी से सहायक शासन सचिव के पदों पर प्रमोशन किए गए। वैसे तो ये प्रमोशन अप्रैल में होने थे लेकिन कार्मिक विभाग के स्तर पर डीपीसी की बैठक बुलाए जाने में हुई देरी के चलते अब जाकर प्रमोशन हो पाए हैं। 

प्रमोशन में हुई देरी का एक कारण लोकसभा चुनाव भी रहे। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण प्रमोशन की फाइल को निर्वाचन विभाग मंजूरी के लिए भेजा गया था लेकिन सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कार्मिक विभाग ने सोमवार शाम को प्रमोशन के आदेश जारी किए। जबकि नियमानुसार यदि प्रमोशन के ऑर्डर लंच टाइम से पहले जारी कर दिए जाते तो कर्मचारियों को उस दिन का फाइनेंशियल बेनिफिट भी मिल जाता लेकिन लंच टाइम के बाद ऑर्डर जारी करने के कारण अब यह बेनिफिट मंगलवार से ही मिलेगा।

इनके हुए प्रमोशन

अनुभाग अधिकारी से सहायक शासन सचिव

नवल किशोर मीणा-1, नवल किशोर मीणा-2, कैलाश मीणा, योगेंद्र कुमार शर्मा, प्रशांत मेहता, कमलेश तिवाड़ी, मनोज कुमार सिंहल, विजय कुमार कुमावत, सुमित कुमार जायसवाल, रतनलाल यादव, विकास गोयल, नीना चौधरी, निर्मला कोडवानी, राकेश कुमार महावर, भगवंती कोली, मदनलाल मेघवाल, दीपक कुमार दरिया, संतोष घडेला, शिम्भू दियाल शर्मा, अशोक सैनी, दया शंकर लखेरा, मोहम्मद उसामा, नितिन कुमार, सुरेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र सैनी, देवेंद्र सिंह शेखावत, अभिषेक भारद्वाज, सवाई सिंह शेखावत, गिरिजा शंकर चुतुर्वेदी, धर्मवीर कुम्हार, सुरेश भोजवानी और महावीर जांगिड़।

उप शासन सचिव से वरिष्ठ उप शासन सचिव

कैलाश चंद कुमावत, मुकेश पारीक, बृजरतन प्रजापत।

सहायक शासन सचिव से उप शासन सचिव

महेश कुमार मीणा, सतीश कुमार, रत्नेश कुमार शर्मा, रामेश्वर लाल जाट, राम नारायण गुर्जर, सूर्य बहादुर वर्मा, छगन लाल, भूपेंद्र कुमार गम्भीर, शम्भू दयाल प्रजापति, लक्ष्मी अग्रवाल, श्रीराम मोदी, अनिल कुमार सैनी, राजेश कुमार माथुर, विनोद कुमार तैलंग, राजेश दत्त माथुर, महेश कुमार विजय।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>