Published On: Sat, May 24th, 2025

Rajasthan News: 71 Officers In The Prison Department Got Gift Of Promotion, Review Dpc Was Stuck For 24 Years – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान कारागार विभाग में 24 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर अफसरों को पदोन्नति का तोहफा मिल गया। राज्य सरकार ने शुक्रवार देर शाम कारागार विभाग के 71 अफसरों के प्रमोशन की सूची जारी कर दी। डीजी जेल गोविन्द गुप्ता के प्रयासों के कारण यह डीपीसी संभव हो पाई। उनके द्वारा राज्य सरकार को अधीक्षक ग्रेड फर्स्ट से उप महानिरीक्षक, अधीक्षक ग्रेड द्वितीय से अधीक्षक ग्रेड फर्स्ट एवं जेलर से उपाधीक्षक के पदों पर पदोन्नति के लिए अभिशंसा की गई थी। जिसके फलस्वरूप 9 अधिकारियों को उपमहानिरीक्षक पुलिस, 30 अधिकारी एसपी ग्रेड फर्स्ट तथा 32 को उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

 

आदेश के अनुसार अधीक्षक ग्रेड फर्स्ट से उप महानिरीक्षक कारागार के पद पर मोनिका अग्रवाल, राजेंद्र कुमार, सुमन मालीवाल, राकेश मोहन शर्मा, विक्रम सिंह एवं सेवानिवृत्त सुरेंद्र सिंह शेखावत, शंकर सिंह, कैलाश त्रिवेदी, एवं संजय यादव को वरिष्ठता सहयोग्यता के आधार पर पदोन्नत किया गया है।

ये भी पढ़ें: Banswara: गैरेज से कामयाबी तक; टायर पंक्चर करते वक्त आया रिजल्ट, डूंगरपुर के विजय ने 97.20% के साथ रचा इतिहास

इसी प्रकार अधीक्षक ग्रेड सेकंड से अधीक्षक ग्रेड फर्स्ट पर विक्रम सिंह, मोनिका अग्रवाल, सुमन मालीवाल, राजेंद्र कुमार, राकेश मोहन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, परमजीत सिंह सिद्धू, प्रदीप लखावत, राजपाल सिंह, आर अनंतेश्वरन, शिवेंद्र कुमार शर्मा, प्रमोद सिंह, भैरू सिंह राठौड़, महावीर प्रसाद मीणा एवं सेवानिवृत्त विश्वेश जोशी, शंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अशोक कुमार उपाध्याय, कैलाश त्रिवेदी, राकेश कुमार भार्गव, सुधीर प्रकाश पूनिया, अशोक वर्मा, संजय यादव, के.जी. शर्मा, बद्रीलाल मीणा, नंदसिंह शेखावत, गोविंद सिंह, मोइनुद्दीन पठान, श्रवणलाल जाट एवं रामावतार शर्मा को पदोन्नत किया गया है।

एक अन्य आदेश के द्वारा कारापाल से उपाधीक्षक के पद पर निरंजन शर्मा, नरेंद्र कुमार स्वामी, योगेश कुमार तेजी, जयवर्धन सिंह, पृथ्वीसिंह कविया, पारसमल, सम्पति, महावीर प्रसाद मीणा, इंद्र कुमार, सुरेश कुमार मीणा, सरोज बिश्रोई, सौरभ स्वामी, शैलेंद्र सिंह फौजदार, मुक्ति यदुवंशी, मानसिंह बारेठ, जगदीश प्रसाद पूनिया, रोहित कौशिक, रमाकांत शर्मा, राजेश योगी, रामकिशन मीणा, राजमहेंद्र, समर सिंह, श्रीमोहन मीणा, विल्सन शर्मा एवं सेवानिवृत्त श्योजीराम मीणा, अल्लादीन खान, चंदन सिंह, डुले सिंह, बृजेश दीक्षित, जसवंत सिंह गुर्जर, अमर सिंह व कैलाश दरोगा के पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>