Published On: Sun, Jul 7th, 2024

Rajasthan News: 11 Arrested In Paper Leak Case Of Forest Guard Recruitment Exam 2022, Major Action By Sog – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan News: 11 arrested in paper leak case of Forest Guard Recruitment Exam 2022, major action by SOG

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में पेपर लीक करने के संबंध में प्रदेश की एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में 28 जून को पुलिस ने बांसवाड़ा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 

मिली जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा से गिरफ्तार प्रवीण मालवीय और सविता डोडियार ने पूछताछ के दौरान बताया कि परीक्षा के एक दिन पहले साकन सिंह खड़िया ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए ऐसे लोगों को ढूंढने की बात कही जो पेपर के बदले 8 लाख रुपये दे सकें। मालवीय और डोडियार ने आठ उम्मीदवारों की व्यवस्था की जो पेपर के लिए भुगतान करने को तैयार थे।

यह भर्ती परीक्षा 13 नवंबर 2022 को दो पारियों में आयोजित हुई थी, जिसके लिए आरोपियों ने परीक्षा का पेपर सभी अभ्यर्थियों को बोलकर हल कराया था। परिणामस्वरूप सभी अभ्यर्थियों का वनरक्षक भर्ती 2022 में चयन हो गया। पुलिस ने पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी हरीश उर्फ हरिराम सहित चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>