गुजरात में कांग्रेस की जिला इकाइयों को फिर से तैनाती देने के लिए कई नेताओं को ‘मिशन गुजरात’ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए एआईसीसी ने पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। इनमें गुजरात के पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिली है।
इनमें पूर्व मंत्री व एआईसीसी में मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी सहित राजस्थान के 12 नेताओं को एआईसीसी पर्यवेक्षक लगाया गया है। हर एआईसीसी पर्यवेक्षक को एक जिला कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी दी जाएगी, इनके साथ 4-4 पीसीसी पर्यवेक्षक को अटैच किया गया है। ये पर्यवेक्षक गुजरात कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का काम देखेंगे।
ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: राष्ट्र निर्माण में अंबेडकर के योगदान पर संगोष्ठी, सूर्यवंशी बोले- वे समता के समर्थक थे
एआईसीसी ने गुजरात में कुल 43 पर्यवेक्षक लगाए हैं, इनमें राजस्थान से 12 पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गई है। इनमें राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, बाबूलाल नागर, अुर्जन बामनिया, विधायक हरीशचंद मीणा, भजनलाल जाटव, कुलदीप इंदौरा, धीरज गुर्जर, विधायक इंदिरा मीणा, विधायक अमीन कागजी, जगदीश जांगिड़ और मनीषा पवार को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
15 को पहली बैठक संभावित
जानकारी के अनुसार इन पर्यवेक्षकों की पहली बैठक 15 अप्रैल को गुजरात के अरावली में हो सकती है। इस बैठक में राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है। गुजरात में कांग्रेस को फिर से कैसे खड़ा करना है, इस मुद्दे को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस समारोह 15 से, 16 अप्रैल को सीएम लेंगे सलामी, इनका होगा सम्मान
विधानसभा समन्वयकों की बैठक आज
इधर राजस्थान में भी सोमवार को कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक बुलाई गई है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सहित अन्य नेता जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर विधानसभा समन्वयकों की बैठक लेंगे। इस बैठक में राजस्थान में कांग्रेस की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा समन्वयकों की बैठक से पहले पीसीसी ऑफिस में अंबेडकर जयंती पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। इमसें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।