Published On: Wed, Jun 12th, 2024

Rajasthan Minister Rajyavardhan Rathore Increased Number Of Posts For Information Assistant Recruitment – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan Minister Rajyavardhan Rathore increased number of posts for information assistant recruitment

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान में लंबे समय से सूचना सहायक भर्ती 2023 के पदों की संख्या बढ़ाने की मांग उठ रही थी। लेकिन आचार संहिता के कारण इसमें बांधा आ रही थी। आचार संहिता हटने के बाद मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बेरोजगारों की मांग को प्राथमिकता देते हुए पदों की संख्या में वृद्धि कर दी है। अब सूचना सहायक भर्ती के पदों की संख्या 2,730 से बढ़ाकर 3,415 कर दी गई है।

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए वे सदैव संकल्पित हैं। उन्होंने इस कदम को युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए कहा कि इससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। पदों की संख्या बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुए बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि यह कदम कई बेरोजगारों के लिए राहत लेकर आएगा और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।

राजस्थान में सूचना सहायक भर्ती के पदों की संख्या बढ़ने से राज्य के युवाओं में उत्साह है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के इस महत्वपूर्ण फैसले से राज्य में रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर बढ़ेंगे। मंत्री राठौड़ ने बताया कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे। इस निर्णय से न केवल बेरोजगारों को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>