Published On: Mon, May 26th, 2025

Rajasthan Mausam Live: गर्मी से मिली राहत, लेकिन हीट वेव का नहीं टला है खतरा, IMD का इन जिलों में रेड अलर्ट


जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. नौतपा की शुरुआत के साथ ही प्रदेश का मौसम बदल गया है. कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरे तो पश्चिमी राजस्थान में धूल के गुबार छाए रहे. मौसम विभाग ने करीब एक दर्जन जिलों में हीटवेव और कुछ जिलों में आगामी दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सीकर, नागौर, खैरथल-तिजारा में आंधी बारिश के साथ ओले गिरे. आंधी के कारण कई शहरों में बिजली के पोल और पेड़ गिर गए. इसके अलावा कई जगह लू के थपेड़े चले. बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर व जोधपुर संभागों में तेज अंधड़ चला.

इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और धूलभरी आंधी के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा नोहर(हनुमानगढ़) में 53 मिमी. दर्ज की गई. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 47.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अंता बारां में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 40 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य शहर का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 38.8 डिग्री, अलवर 34.2 डिग्री, जयपुर में 39.1 डिग्री, सीकर में 38.5 डिग्री, कोटा में 43.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.9 डिग्री, बाड़मेर में 43.8 डिग्री, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, जोधपुर में 42.3 डिग्री, बीकानेर में 42.0 डिग्री, चूरू में 35.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 37.2 डिग्री और माउंट आबू में 33.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: वन्यजीवों की सेवा में समर्पित युवाओं की टीम, स्नैक रेस्क्यू समेत कर रहे हैं कई कार्य

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश में 26 और 27 मई को हनुमानगढ़, पाली, झुंझुनूं, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 26 मई को हीटवेव को लेकर बाड़मेर, जैसमलेर और बीकानेर में रेड अलर्ट और जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में ऑरेंज अलर्ट और भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर और नागौर में येलो अलर्ट जारी किया है.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>