Rajasthan Ls Election: Results Are Shocking In The Trends Of Banswara, Rajkumar Rot (baap) Is Leading – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझान में बांसवाड़ा के परिणाम चौंकाने वाले आ रहे हैं। भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के प्रत्याशी और वर्तमान में चौरासी के विधायक राजकुमार रोत भाजपा उम्मीदवार महेंद्रजीत मालवीय से आगे चल रहे हैं।
पांच माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में बाप पार्टी के राजकुमार रोत की 69 हजार वोटों की लीड थी, जो राजस्थान में दूसरे नंबर की सर्वाधिक लीड थी। भाजपा उम्मीदवार मालवीय कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर थे और इन चुनावों में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।