Rajasthan kota Truck overturned in Bundi, driver died, Ganesh Lal Yogi, Bandrudhan Square, Haryana Oil Drum Jirapur, Todarai Singh, Kekri | सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत: गाय को बचाने की चक्कर में ट्रक पलटा, रीढ़ की हड्डी में चोट लगी, हरियाणा से ऑयल पेंट के ड्रम लेकर जीरापुर जा रहा था – Kota News
बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रोड़ पर गाय सामने आने से ट्रक अनबैलेंस होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर गम्भीर घायल हो गया। जिसे इलाज कर लिए हॉस्पिटल लाया गया। घटना गुरुवार शाम साढ़े 4
.
तालेड़ा थाना ASI देशराज सिंह ने बताया कि गणेश लाल 15 साल से ट्रक ड्राइवर था। गुरुवार को हरियाणा ने ऑयल पेंट के ड्रम लेकर एमपी के जीरापुर जा रहा था। बंरुधन चौराहे से पहले मोड़ पर अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। गाय को बचाने के चक्कर मे ट्रक अनबैलेंस होकर पलटी खा गया। हादसे में गणेश घायल हो गया। ट्रक का खलासी 108 एम्बुलेंस की मदद से गणेश को बूंदी हॉस्पिटल लेकर गया। उसके परिजनों को सूचना दी। बूंदी में प्राथमिक इलाज के बाद गणेश को कोटा रेफर किया। गणेश का एमबीएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। रात 11 बजे करीब उसकी मौत हो गई। गणेश के रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी।गणेश के दो बेटियां व एक 21 दिन का बेटा है।