Rajasthan kota The body found in the Sindhi Colony canal has been identified, Sameer, Patwari, Sajidehra, Kishorpura | दूसरे दिन शव की शिनाख्त हुई: पिता से कहा, दोस्तों से मिलकर आऊंगा, ऑटो से उतरा, 7 दिन बाद डेडबॉडी मिली, नशे का आदि बताया – Kota News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
शहर के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में नहर किनारे मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हुई है। युवक समीर अली उर्फ पटवारी (28) साजिदेहड़ा थाना किशोरपुरा इलाके का रहने वाला था। जो 6 नवंबर से लापता था। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी। गुरुवार दोपहर को
.
पिता अख्तर अली ने बताया कि समीर नशे का आदि था। फिलहाल वो जेल में बंद था। 4 नवंबर को ही जेल से बाहर आता था। 6 नवंबर को समीर को लेकर कोर्ट में गया था। वहां से दोपहर में ऑटो से लौटे। समीर छावनी इलाके में ऑटो से उतरा। उसने दोस्तों से मिलकर आने को कहा। शाम तक घर नहीं लौटा तो गुमानपुरा थाने में गुमशुदगी की शिकायत देने गया। समीर की शादी नहीं हुआ थी। काम धंधे भी नहीं करता था। केवल नशा करता था। कल रात को उसकी मौत की सूचना मिली। कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की। अभी मौत के बारें में कुछ नहीं कह सकते।सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही पता चलेगा समीर किसके साथ गया था।
किशोरपुरा थाना हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को युवक की लाश नहर किनारे मिली थी। जिसकी परिजनों ने शिनाख्त की है। अभी परिजनों ने कोई शक शंका जाहिर नहीं की है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे।