Published On: Sun, May 25th, 2025

Rajasthan kota NEET student suicide, Mahavir Nagar, Zeeshan Jahan, Jammu Kashmir Kota coaching suicide | नीट की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने सुसाइड किया: फ्रेंड से बात करते समय फांसी लगाई, 1महीने पहले जम्मू से कोटा आई थी – Kota News



नीट की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने सुसाइड किया।

नीट की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। घटना महावीर नगर थाना क्षेत्र की है। स्टूडेंट जीशान जहां (18) जम्मू कश्मीर की रहने वाले थी। जो एक महीने पहले ही नीट की पढ़ाई के लिए कोटा आई थी। वो महावीर नगर प्रताप चौराहे के पीछे किराए के मकान में रह रह

.

महावीर नगर थाना सीआई रमेश कविया ने बताया जीशान जहां पहले भी 1 साल तक कोटा रह चुकी। अभी एक महीने पहले ही जम्मू कश्मीर से कोटा आई थी। शाम के समय वो कश्मीर निवासी किसी फ्रेंड से बात कर रही थी। बात करते करते कमरें में चली गई। उसने कमरे को अंदर से लॉक किया फिर फांसी का फंदा लगा लिया। पता लगने पर मकान में मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। मकान के पास में काम चल रहा था। वहां से ग्राइंडर लेकर गेट को काटा। उसे नीचे उतारकर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। फ़िलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए है। परिजनों के आने के बाद ही सुसाइड के कारण सामने आएंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>