Rajasthan kota Bundi ACB, Village Development Officer Krishna Gopal, Sarpanch’s husband Mukhraj Gurjar, Runija Panchayat, Kota ACB Court | ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच पति के खिलाफ चार्जशीट: पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की एवज में 10 हजार की थी डिमांड – Kota News

ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच पति के खिलाफ चार्जशीट।
कोटा एसीबी बूंदी जिले की रुणीजा पंचायत के घूसखोर ग्राम सचिव व सरपंच पति के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की एवज में आरोपियों ने परिवादी से 10 हजार की डिमांड की थी। बूंदी एसीबी की टीम ने 6 हजार की रिश्वत लेत
.
एडिशनल एसपी कोटा एसीबी विजय स्वर्णकार ने बताया कि रुणीजा (हिंडोली) निवासी परिवादी महावीर सिंह ने 25 मार्च को बूंदी एसीबी चौकी में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उसने प्रधानमंत्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत रुणीजा में प्रार्थना पत्र पेश किया था। सूची में नाम होने के बाद भी योजना का लाभ दिलाने की एवज में ग्राम पंचायत रुणीजा की सरपंच पति मुखराज गुर्जर व ग्राम सचिव कृष्ण गोपाल 10 हजार रिश्वत की डिमांड कर रहे है।
शिकायत सत्यापन के दौरान सरपंच पति मुखराज गुर्जर ने 2 हजार की रिश्वत ली। एसीबी ने 26 मार्च को ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखराज गुर्जर को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। रिश्वत के सम्बंध में ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण गोपाल से बात करवाई। जिस पर कृष्ण गोपाल द्वारा पैसे लेने व परिवादी का काम करने की सहमति दी। कृष्ण गोपाल की उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया।