Published On: Sat, May 24th, 2025

Rajasthan Kota Bhimganj Mandi police station firing video Umar was seen holding a pistol police started investigation on Thursday at Rangpur culvert | फायरिंग के दिन की घटना का वीडियो सामने आया: घायल युवक ही पिस्टल लहराता दिखा, पुलिस कर रही जांच – Kota News



शहर के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र इलाके के रंगपुर पुलिया पर गुरुवार के दिन बाइक सवार के ऊपर हुई फायरिंग मामले में नया मोड़ आया। घायल हुआ अभियुक्त ही हथियार लेकर रंगपुर पुलिया के ऊपर फायरिंग करता नजर आ रहा है। यह वीडियो एक कार चालक ने बनाया। इस वीडियो मे

.

भीमगंजमंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि गुरुवार को हुए रंगपुर पुलिया के ऊपर फायरिंग वाले मामले में वीडियो देखने के बाद जांच की जा रही है हालांकि जो वीडियो में नजर आ रहा है वह घायल है। पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

ये था पूरा मामला

रंगपुर रेलवे ब्रिज पर बाइक सवार दो युवकों पर 6 से 7 बदमाशों ने फायरिंग की युवक के ऊपर चार राउंड फायर किए। सड़क पर गिरने के बाद पाइप सरियों से भी ताबड़तोड़ वार किए। फायरिंग में युवक के तीन से चार गोलियां हाथ और पैर में लगी है। घायल को उसका दोस्त एंबुलेंस से एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां इलाज जारी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>