Published On: Wed, May 28th, 2025

Rajasthan kota Bar Council Kota,Rest House, Chandrashekhar Azad, Statue, Unveiling, District and Session Judge, Satyanarayan Vyas, Kota South MLA, Sandeep Sharma | कोटा में कोर्ट परिसर में नए विश्राम गृह का लोकार्पण: केंटीन में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया, जिला जज व विधायक रहे मौजूद – Kota News



कोटा में कोर्ट परिसर में नए विश्राम गृह का लोकार्पण।

कोटा अदालत परिसर में अभिभाषक परिषद के नए विश्राम गृह का लोकर्पण व केंटीन में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद आजम सह

.

कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कैंटीन में स्वच्छ पानी एवं खाने पीने की शुद्ध सामग्री मिले। इसके लिए पूरे प्रयास किए जाने चाहिए।

विधायक संदीप शर्मा ने भी क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला और अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि इस अदालत परिसर को मिनी सचिवालय में शामिल करने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। संदीप शर्मा ने कहा कि सेना परिसर के पास ही अदालत परिसर के लिए मौजूदा नई जमीन के संबंध में एनओसी के बारे में बातचीत चल रही है।

अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज पुरी ने कहा कि अदालत परिसर में पुरानी केंटीन जर्जर हालत में थी। टिन शेड भी नहीं थे। लोगों के बैठने की जगह नहीं थी। इसके बाद केंटीन की दशा सुधार का निर्णय लिया गया। सभी दुकानदारों व वरिष्ठ सदस्यों के सहयोग से पैसा इकठ्ठा किया। कुछ पैसा कोटा बार ने मिलाया। केंटीन को नया रूप दिया। बड़ा सा टिन शेड लगाया है। पंखे लाइट, टेबल कुर्सियां लगाई है। इसके अलावा कोर्ट परिसर में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा भी लगवाई है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं को बैठने के लिए न्यायालय परिसर के बड़े हॉल के नीचे एक विश्राम गृह बनवाया है। जिसमें टीवी, एसी लगाया है। यहां सर्दी, गर्मी, बरसात में बैठने की व्यवस्था की गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>