Published On: Wed, Nov 13th, 2024

Rajasthan Jhunjhunu By-Election Voting LIVE 2024 Update | BJP Congress Candidate | झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग शुरू: 263 पोलिंग बूथ बनाए, भाजपा और कांग्रेस के बीच गुढ़ा के आने से त्रिकोणीय हुआ मुकाबला – Jhunjhunu News


झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया।

.

यहां मैदान में कुल 11 उम्मीदवार है। जिनमें कांग्रेस से अमित ओला और भाजपा से राजेन्द्र भांबू में सीधा मुकाबला था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा के आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

बृजेन्द्र ओला के सांसद बनने पर ये सीट खाली हुई थी। विधानसभा आम चुनाव 2023 में बृजेन्द्र ओला ने भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी को 28863 वोटों के अंतर से चुनाव हराया था। इसके बाद बृजेन्द्र ओला लोकसभा चुनाव लडे़ और चुनाव में जीत हासिल की। जिसके बाद झुंझुनूं विधानसभा सीट खाली हो गई थी। ऐसे में इस बार उपचुनाव में कांग्रेस ने यहां से बृजेंद्र ओला के पुत्र अमित ओला को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़े राजेन्द्र भांबू को उम्मीदवार बनाया है।

झुंझुनूं विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 74 हजार 698 वोटर्स है। इनमें से पुरुष 142708, महिला 131820, ट्रांसजेंडर 05, सर्विस वोटर्स 3327, दिव्यांग 2541, युवा (18-19 वर्ष) 10105 वोट है।

कुल 263 मतदान केंद्र झुंझुनूं विधानसभा में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 14 बूथों के सहायक केंद्र बनाए गए है। जबकि 49 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। 145 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। कुल 41 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए है। इसके साथ एरिया मजिस्ट्रेट 04, सहायक एरिया मजिस्ट्रेट 08, सेक्टर मजिस्ट्रेट 25 और रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट 10 और 04 मोबाइल पार्टियां भी गश्त पर है।

इन 12 दस्तावेजों को दिखाकर कर सकेंगे मतदानः

– आधार कार्ड – मनरेगा जॉब कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पैन कार्ड – श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी किए गए स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड – एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड – भारतीय पासपोर्ट – फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज – केंद्र , राज्य सरकार, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्रा – सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्रा – यूनिक डिसएबीलिटी आईडी (यूडीआईडी)

पिछले तीन विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत
विधानसभा सीट 2013 में मतदान प्रतिशत 2018 में मतदान प्रतिशत 2023 में मतदान प्रतिशत
झुंझुनूं 70.68 70.18

71.17

उम्मीदवार पार्टी
अमित ओला कांग्रेस
राजेंद्र भाम्बु बीजेपी
राजेंद्र गुढ़ा निर्दलीय
आमीन मनियार आजाद समाज पार्टी
मधु मुरारका राष्ट्रीय मंगलम पार्टी
निशा कंवर निर्दलीय
अमित कुमार. निर्दलीय
अल्टीफ निर्दलीय
कैलाश चंद

महाराज निर्दलीय

दान सिंह शेखावत निर्दलीय
अमित निर्दलीय
आर्मी थीम

आर्मी थीम

.

ग्रीन थीम पर जे. बी. शाह गर्ल्स कॉलेज

ग्रीन थीम पर जे. बी. शाह गर्ल्स कॉलेज

महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र

महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र

ग्रीन थीम पर जे. बी. शाह गर्ल्स कॉलेज

ग्रीन थीम पर जे. बी. शाह गर्ल्स कॉलेज

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>