Rajasthan In Ajmer Youth Poured Diesel Like Water At A Petrol Pump Watch Video – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan:अजमेर में रईसजादे ने पेट्रोल पंप पर पानी की तरह बहाया डीजल, लोग बोले
युवक गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इन दिनों सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा रील बनाकर अपनी रईसी का प्रदर्शन किया जा रहा है। लगातार युवा अपनी प्रसिद्धि के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं और रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे है, जिन पर पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही एक मामले में अजमेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए पेट्रोल पंप पर डीजल बर्बाद करने एवं लोगों की जान जोखिम में डालने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर की गई। एसपी विश्नोई ने बताया कि आरोपित रामदेव मंदिर के निकट परबतपुरा, आदर्श नगर निवासी फतेह सिंह (26) पुत्र कम्मा सिंह और ग्राम छातड़ी गेगल निवासी महावीर गुर्जर (25) पुत्र हेमराज गुर्जर है, जो पेट्रोल पंप कर्मचारी है।
गेगल बालाजी पेट्रोल पंप पर बनाया वीडियो
एसपी विश्नोई ने बताया कि दोनों ने गेगल स्थित बालाजी पेट्रोल पंप पर स्कॉर्पियो कार संख्या आरजे-01 यूसी-0069 में डीजल भरने के दौरान डीजल को खुलेआम फैलाने का वीडियो (रील) बनाया था। बाद में इसे एडिट कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। वीडियो बनाने के दौरान अगर जरा सी भी चिंगारी कहीं से आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही उस दौरान पंप पर मौजूद स्टॉफ व वहां पर पेट्रोल-डीजल लेने आने वाले वाहन चालकों की भी जान जोखिम में डाली गई।
रील बनाने के लिए रईसजादे की हरकतों को देखिए…बर्बाद किया डीजल हो सकता था बड़ा हादसा, वायरल वीडियो में @PoliceRajasthan को संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।#Rajasthan #instagram pic.twitter.com/BnK7YqeIgk
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 1, 2024
इस पोस्ट को एक्स पर @Nishantjournali नाम के एक यूजर ने शेयर कर लिखा, रील बनाने के लिए रईसजादे की हरकतों को देखिए…बर्बाद किया डीजल हो सकता था बड़ा हादसा, वायरल वीडियो में @PoliceRajasthan को संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। #Rajasthan #instagram
कमेंट्स में लोग इन दोनों ही यूजर्स को जमकर कोस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इन्हें रईसजादा नहीं मानसिक रूप से विकलांग बोलिएl ऐसे ही लोगों को मानसिक रोगों के लिए डॉक्टर के यहां इलाज की जरूरत है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि लगता है रईसी नई-नई है। अब तक इस पोस्ट पांच लाख 10 हजार से अधिक बार देखा गया है। वहीं, दो हजार से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है।