Published On: Wed, Jul 3rd, 2024

Rajasthan Head Constable Killed By Running Tractor Over Him In Tonk – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan Head constable killed by running tractor over him in Tonk

कांस्टेबल की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बजरी माफिया ने अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से भाग गया। कुछ घंटे बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। घटना टोंक जिले के कोतवाली थाना इलाके की है।

कोतवाली थाने के सीआई भंवरलाल वैष्णव ने बताया, कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा (35) और ड्राइवर जीतराम डायल नंबर 112 वाहन (गश्त वाहन) लेकर मंगलवार शाम को सिंधी श्मशान मोड़ पर खड़े थे। शाम करीब 5:45 बजे बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आती दिखाई दी।पुलिस की गाड़ी के पास खड़े खुशीराम बैरवा ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का इशारा किया। ड्राइवर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकी नहीं और पुलिस जीप के साथ ही कांस्टेबल खुशीराम को कुचल दिया। इसके बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया।

बाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से घायल हेड कांस्टेबल खुशीराम को लहूलुहान हालात में सआदत अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजेश विद्यार्थी और अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल हेड कांस्टेबल के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कांस्टेबल की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया। SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मंगलवार रात करीब 11:30 बजे दम तोड़ दिया।

आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

सीआई भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि मंगलवार देर रात को आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अन्य धाराएं भी जांच के हिसाब से जोड़ी जाएंगी।

एसपी बोले, न्याय दिलाया जाएगा

एसपी संजीव नैन ने बताया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। हमारे परिवार का सदस्य कम हो गया है, इसका दुख है। रही बात अवैध बजरी खनन की तो इस पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। हेड कांस्टेबल की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर मारकर हत्या करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बजरी माफिया के खिलाफ और सख्ती की जाएगी। खुशीराम बैरवा का उनके पैतृक गांव देवली भांची में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा किसान परिवार से थे। तीन भाइयों में वे सबसे छोटे थे। खुशीराम के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा हिमांशु पांच साल का है। उससे छोटी बेटी गरिमा तीन साल और सबसे छोटा बेटा डेढ़ महीने का है, जिसका अभी तक नाम भी नहीं रखा गया है। साल 2008 में खुशीराम पुलिस में भर्ती हुए थे। साल 2011 में निवाई क्षेत्र के बिछपुड़ी गांव में उनकी शादी हुई थी।

बजरी माफिया पर कठोर कार्रवाई नहीं

खुशीराम बैरवा को शहीद का दर्जा देने, हत्या की उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारों को सजा देने, आश्रितों को एक करोड़ की सहायता देने, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान देने, बच्चों की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने, पैतृक गांव की स्कूल को शहीद खुशीराम के नाम करने आदि मांगों को लेकर लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। भीमसेना जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा ने बताया कि बजरी माफियाओं पर कठोर कार्रवाई नहीं होने से वे इतना बड़ा अपराध करने से भी नहीं डर रहे हैं।

कलेक्टर बोलीं, पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी

कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि हेड कांस्टेबल की ट्रैक्टर-ट्रॉली से मौत मामले में लोगों ने ज्ञापन दिया है। इस मामले में नियमानुसार पीड़ित परिवार को मदद की जाएगी। कलेक्टर की अभिशंसा पर हेड कांस्टेबल के बच्चों को अच्छी स्कूल में एडमिशन दिलाया जाएगा। जो मांगें राज्य स्तर पर पूरा होने की है, वे जयपुर भेज दी है।

सचिन पायलट मुर्दाबाद के लगे नारे

खुशीराम बैरवा के मर्डर के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर बैरवा समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद परिजन और समाज के लोगों ने मांगों को पूरा करने का लिखित पत्र मांग रहे हैं। इनका कहना है कि लिखित पत्र मिलने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्थानीय विधायक सचिन पायलट मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा की मौजूदगी में ये नारेबाजी हुई। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>