Rajasthan Former Cm Ashok Gehlot Took A Dig At Bjp Over Post Of Speaker – Amar Ujala Hindi News Live


अशोक गहलोत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए लोकसभा स्पीकर पद को लेकर बयान दिया है। अपने ट्वीट में गहलोत ने बीजेपी पर सरकार गिराने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया और कहा कि स्पीकर का पद किसी सहयोगी दल को दिया जाना चाहिए।
गहलोत ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार (1998-2004) में टीडीपी और शिवसेना के स्पीकर रहे और यूपीए सरकार (2004-2009) में CPI (M) के स्पीकर ने लोकतांत्रिक तरीके से लोकसभा का प्रबंधन किया। उन्होंने सुझाव दिया कि बीजेपी को गठबंधन धर्म निभाते हुए स्पीकर का पद सहयोगी दल को सौंपना चाहिए।
लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव की ओर केवल TDP एवं JDU ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता उत्सुकता से देख रही है। यदि भाजपा के मन में आगे जाकर कोई भी अलोकतांत्रिक कृत्य करने का इरादा नहीं है तो उन्हें स्पीकर का पद किसी सहयोगी दल को ही देना चाहिए। गठबंधन धर्म को निभाते हुए 1998 से 2004 तक…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 12, 2024
सरकार गिराने के आरोप
गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान में सरकार गिराने के षड्यंत्र रचे हैं। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में स्पीकर की भूमिका के कारण सरकारें गिराई गईं और पार्टियों में फूट डाली गई।
टीडीपी और जेडीयू को चेतावनी
गहलोत ने टीडीपी और जेडीयू को सावधान किया कि अगर बीजेपी लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखती है तो उनके सांसदों की हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि साल 2019 में टीडीपी के छह में से चार राज्यसभा सांसद बीजेपी में शामिल हो गए थे और टीडीपी इसका विरोध करने में असमर्थ रही थी।