Published On: Wed, Jun 19th, 2024

Rajasthan Discussion On Budget With Industry Trade And Tax Advisory Associations – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan:उद्योग, व्यापार सहित कर सलाहकार संघों से बजट पर चर्चा, दीया बोलीं


Rajasthan Discussion on budget with industry trade and tax advisory associations

डिप्टी सीएम दीया कुमारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान को देश के औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए वित्तीय संसाधनों के समुचित प्रावधान किए जाएंगे। प्रदेश के औद्योगिक विकास से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के लोगों को मिलेगा। उप मुख्यमंत्री दीया ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उद्योग, व्यापार, सेवा क्षेत्र  एवं कर सलाहकार संघों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बजट पूर्व चर्चा में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को औद्योगिक विकास में अग्रणी राज्य बनाने की ओर अग्रसर है। प्रदेश में औद्योगिक विकास की बहुत संभावनाएं हैं, जिन्हें साकार रूप देने के लिए सरकार सभी के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सड़क एवं रेल नेटवर्क सहित मजबूत आधारभूत संरचनाएं विकसित की जा रही हैं, जो औद्योगिक विकास को गति प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। इस संबंध में जितने भी सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, उन्हें बजट में शामिल करने का पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना के अनुरूप औद्योगिक विकास के मामले में भी राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाने के लिए वित्तीय संसाधनों में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>