Published On: Thu, Jun 20th, 2024

Rajasthan Demand For Cbi Inquiry Into Death Of Deaf And Mute Minor In Karauli – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan Demand for CBI inquiry into death of deaf and mute minor in Karauli

नाबालिग की मौत पर प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


करौली जिले के हिंडौन में 10 साल की मूक बधिर बालिका के जलने और उपचार के दौरान मौत मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर सड़क पर धरना दिया और मामले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मामले में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की गई। ऐसे में मामले की जांच सीबीआई से कराया जाना चाहिए। इससे पूर्व राजकीय पीजी महाविद्यालय के पीछे आक्रोश सभा का आयोजन हुआ। आक्रोश सभा में करौली-धौलपुर के नव निर्वाचित सांसद भजनलाल जाटव हिंडौन विधायक अनीता जाटव सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने पुलिस पर निष्पक्ष जांच नहीं करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए और दोषियों की गिरफ्तारी की जाए।

आपको बता दें कि 10 वर्षीय बालिका डिंपल मीणा नौ मई को हिंडौन नई मंडी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे लाइन के पास जली हुई अवस्था में मिली थी। बालिका को उपचार के लिए हिंडौन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया। बालिका की उपचार के दौरान जयपुर में मौत हो गई। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने मामले का खुलासा करते हुए मूक बधिर बालिका को उपचार के दौरान कीटनाशक देने, घटना के तथ्यों को छुपाने और पुलिस को भ्रमित करने के मामले में बालिका के मामा और माता-पिता को गिरफ्तार किया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>