Published On: Sat, Jun 29th, 2024

Rajasthan Crime News: 15 Girls Rescued Brought To Udaipur For Immortal Work Police Arrested Five Accused – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan Crime News: 15 Girls Rescued Brought to Udaipur for Immortal Work Police Arrested Five Accused

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि एडिशनल एसपी उमेश ओझा व डिप्टी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और गजेंद्र सिंह राव ने शहर पुलिस के प्रतापनगर व गोवर्धन विलास थाना क्षेत्रों में चार ठिकानों पर छापे मारे। प्रतापनगर एसएचओ भरत योगी, गोवर्धन विलास एसएचओ भवानी सिंह राजावत और स्पेशल टास्क फोर्स इंचार्ज देवेंद्र सिंह देवल को कार्रवाई का जिम्मा सौंपा।

 

प्रतापनगर के ढिकली क्षेत्र में रुद्रविहार विला से जिस्मफरोशी कर रही 3 लड़कियां निवासी दिल्ली रेस्क्यू की गई। इसी विला में छुप कर बैठे दलाल रेवाड़ी निवासी सुनील यादव और कालका दिल्ली निवासी तारक को जिस्मफरोशी कराने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

शहर के एयरपोर्ट रोड स्थित देबारी के डायमंड गेस्ट हाउस से नीमच की 2 लड़कियां और लोकल दलाल मेवाराम पटेल निवासी कराकला को गिरफ्तार किया। ओल्ड आरटीओ रोड स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस से एमपी व दिल्ली निवासी 4 लड़कियों और दलाल महेन्द्र पटेल निवासी गिंगला को पकड़ा गया। गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में बलीचा स्थित होटल सिटी प्राइड से 6 लड़कियां और दलाल अशोक कलाल निवासी गिंगला को गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि उदयपुर स्थित होटलों, गेस्ट हाउस, फार्म हाउस, रिसॉर्टस, मसाज पार्लर, स्पा, जिम में जिस्मफरोशी का व्यापार बेधड़क चलता है। टूरिस्ट सिटी होने से इस अवैध व्यापार से कई सफेदपोश लोग जुड़े हुए हैं। पूर्व में यहां एक रेव पार्टी पर छापा मारा गया था, जिसमें गुजरात निवासी 116 मर्द व 33 युवतियां पकड़ी गयी थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>