{“_id”:”6731fffa4f70004d9006a60c”,”slug”:”rajasthan-crime-entered-the-victim-s-house-and-beat-her-up-put-chilli-in-the-woman-s-private-part-2024-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan Crime : कहासुनी के बाद पीड़ित के घर में घुसकर की मारपीट, महिला के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव के कुछ लोगों के साथ कहासुनी होने के बाद आरोपियों ने पीड़ित के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की और महिला को निर्वस्त्र कर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी। मामला खैरथल का बताया जा रहा है।
राजस्थान – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
खैरथल में शनिवार शाम को हुई एक घटना ने सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए। जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोगों के साथ पीड़िता के पति की कुछ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपी उनके घर आ धमके और उसकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करने लगी। मारपीट के दौरान ही कुछ महिलाओं ने पीड़िता को निर्वस्त्र कर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी, जिससे वह बेहोश हो गई। परिजनों ने पीड़िता को ततारपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया गया।
महिला के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ लोगों के साथ कहासुनी होने के बाद उसके घर पहुंचे आरोपियों ने उसकी 16 साल की बेटी और पत्नी के साथ मारपीट की और कुछ महिलाओं ने उसकी पत्नी को निर्वस्त्र करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी।
परिजनों ने इस संबंध में ततारपुर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। मामले के संबंध में थानाधिकारी अंकेश कुमार ने बताया कि महिला के परिजनों ने प्राइवेट पार्ट में मिर्ची की डालने और मारपीट की बात कही है। पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।