Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Rajasthan Bypolls: Madan Rathore Said Congress Leaders Are Drowned In Corruption – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan Bypolls:मदन राठौड़ बोले


Rajasthan Bypolls: Madan Rathore said Congress leaders are drowned in corruption

देवली-उनियारा की जनसभा में उपस्थित भाजपा नेता।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में जनसभा की। भाजपा प्रत्याशी के लिए को विधानसभा भेजने की अपील की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने देवली में आयोजित जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निश्चित रूप से विकास की गंगा बहेगी। 

भाजपा प्रत्याशियों की जनसभाओं में आमजनता का उत्साह देखने को बाद यह कहा जा सकता है कि प्रदेश की सभी सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज कराएंगे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। भ्रष्टाचारियों की सूची देखें तो सोनिया गांधी आज जमानत पर, राहुल गांधी जमानत पर, प्रियंका गांधी-रोबर्ट वाड्रा, पी-चिदंबरम, हेमेंत सोरेन, डीके शिव कुमार, अनिल देशमुख कीर्ति चिदंबरम, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के पुत्र सहित कई नेता भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त हैं। 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तो जयपुर के अशोक नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज है। भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस पार्टी के अधिकांश नेता जमानत पर आकर राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने जनता के पसीने की कमाई को खाने का काम किया। वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने देश के टैक्स के पैसे को विकास में लगाया और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का काम किया। ऐसे में हमें क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए भाजपा के प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा में भेजना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ताकत बनना है।

संकल्प पत्र के 50 फीसदी वादे पूरे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का घोषणा पत्र देखिए और दूसरी ओर भाजपा सरकार का संकल्प पत्र देखिए। कांग्रेस ने जहां पांच साल में घोषणा पत्र में से 10 फीसदी वादों तक को पूरा नहीं किया। वहीं, भाजपा सरकार ने महज 11 माह में संकल्प पत्र के 50 फीसदी वादों को पूरा करने का काम किया है। कांग्रेसी नेता पूछते हैं कि सरकार ने 11 माह में क्या किया। मैं प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि अगले माह सरकार के एक साल का हिसाब जनता के सामने रखा जाएगा। 

पानी, बिजली और रोजगार की दिशा में कार्य शुरू किया

ये 11 माह का कार्य तो टेलर है फिल्म अभी बाकी है। भाजपा सरकार ने 200 पेपरलीक माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। प्रदेश के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी, जनता के आशीर्वाद से सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की प्राथमिकता को देखते हुए पानी, बिजली और रोजगार की दिशा में कार्य शुरू किया। पहले ईआरसीपी पर कार्य करते हुए एमओयू किए, फिर बिजली के क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ के एमओयू किए और फिर रोजगार सृजन करने की दिशा में राइजिंग राजस्थान शुरू कर करीबन 18 लाख करोड़ रुपये के एमओयू करने का काम किया है। 

किसान सम्मान निधि की पहली किस्त जारी

ईआरसीपी से सर्वाधिक लाभ टोंक जिले के लोगों को मिलेगा, वहीं किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की पहली किस्त जारी कर दी, अब जल्द ही दूसरी आने वाली है। कांग्रेस सरकार सरकारी नियुक्तियों को दबाकर बैठी रही, जबकि भाजपा सरकार आते ही सभी विभागों में रिक्त पदों की जांच कर हाल ही में 90 हजार नियुक्तियों को कैबिनेट में स्वीकृति दी। भाजपा जो कहती है वो पूरा करती है।

कांग्रेस जाति, धर्म और झूठ के नाम पर भ्रम फैलाती है

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश में चुनाव आते ही कांग्रेस पार्टी जाति, धर्म और झूठ के नाम पर भ्रम फैलाने का काम करती है। कांग्रेस लूट और झूठ पर काम करती है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। देवली में 15 दिन पहले तक जिसको गले लगा रही थी, अब उसे दूर कर दिया। कांग्रेसी नेताओं को देश और राष्ट्र से कोई लेना देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश का कलंक धारा 370 हटाने का काम किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस ने इसे वापस लाने के बिल का समर्थन किया है। ऐसे में मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि कश्मीर में अब धारा 370 कोई भी बहाल नहीं कर सकता।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>