Rajasthan Budget Ias Transfer List May Come Before Budget Major Changes May Happen – Amar Ujala Hindi News Live


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में आईएएस तबादला सूची को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है। मुख्य सचिव सुधांश पंत गुरुवार को दिल्ली से जयपुर पहुंच रहे हैं। संभावना है कि बुधवार को सीएम भजनलाल से चर्चा के बाद आईएएस तबादला सूची जारी कर दी जाए।
बुधवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आईएएस प्रवीण गुप्ता की जगह आईएएस नवीन महाजन को लगाए जाने का निर्णय हो चुका है। राज्य सरकार की तरफ से निर्वाचन आयोग को नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के लिए तीन नामों का पैनल भेजा गया था। इसमें नवीन महाजन का नाम भी शामिल था।
बता दें कि इसमें से नवीन महाजन का नाम फाइनल हो चुका है। अब राज्य सरकार के स्तर पर कार्मिक विभाग इसके ऑर्डर जारी करेगा। लेकिन अब प्रवीण गुप्ता को भी नए विभाग में नियुक्ति दी जानी है। ऐसे में आईएएस तबादला सूची आना तय माना जा रहा है। क्योंकि सूची नहीं आती है तो सीनियर आईएएस को इतने लंबे समय तक एपीओ रखना होगा।