Rajasthan Budget Cm Bhajan Lal Took A Pledge With Members To Use Minimum Plastic Bags – Amar Ujala Hindi News Live
सीएम भजनलाल ने सदस्यों संग ली शपथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने राजस्थान विधानसभा के द्वितीय सत्र के प्रारंभ से पूर्व मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्यों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन के लिए सभी का हृदय से आभार जताया। जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त राजस्थान के निर्माण की शपथ के बारे में बताया और कुछ तस्वीरें भी शेयर की।
राजस्थान विधानसभा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर सदस्यों ने प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल को न्यूनतम करने तथा आमजन को भी इस हेतु जागरुक करने का संकल्प लिया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदस्यों को यह संकल्प दिलाया।
शपथ – सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त राजस्थान के निर्माण की….
आज सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के द्वितीय सत्र के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस पर विधानसभा पटल पर समस्त सम्मानित विधायकों के साथ राजस्थान को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की शपथ ली।… pic.twitter.com/3wGqDVGmBT
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 3, 2024
देवनानी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता को समझते हुए संवेदनशील होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करें। प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े के बने अथवा बायो डीग्रेडेबल बैग का इस्तेमाल करें। उन्होंने सभी सदस्यों से प्लास्टिक बैग्स का न्यूनतम प्रयोग, इसके उचित निस्तारण के लिए संवेदनशील होने तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्लास्टिक बैग के कम से कम उपयोग और पर्यावरण पर प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करने का आह्वान किया।