Rajasthan Borad: Rbse 10th Result Will Be Released Today At 4:30 Pm, More Than 10 Lakh Students Had Applied – Amar Ujala Hindi News Live

06:14 AM, 28-May-2025
जानें कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट?
पिछले साल 2024 में आरबीएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 93.03% छात्र पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% रहा था। झुंझुनूं जिला रिजल्ट में सबसे आगे रहा था, जहां 97.74% छात्र पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% नंबर लाने जरूरी हैं। साथ ही कुल मिलाकर (एग्रीगेट) 33% अंक होना भी जरूरी होता है।
06:14 AM, 28-May-2025
RBSE Board 10th Result 2025: ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in।
होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2025 का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
रिजल्ट देखने के बाद उसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें ताकि बाद में काम आ सके।
06:05 AM, 28-May-2025
Rajasthan Borad: आज शाम 4:30 बजे जारी होगा RBSE 10th रिजल्ट, 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने किया था आवेदन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज बुधवार 28 मई को शाम 4:30 बजे घोषित किया जाएगा। यह घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा कोटा कलेक्टर कार्यालय स्थित DOIT कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय से जुड़कर की जाएगी।
तैयारियां पूरी, करीब 11 लाख छात्रों की नजर परिणाम पर
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि परिणाम जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 96 हजार 85 छात्रों ने आवेदन किया था, जबकि प्रवेशिका परीक्षा में सात हजार 324 छात्र पंजीकृत थे। परीक्षाएं छह मार्च से चार अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं।
इस परिणाम के साथ ही करीब 11 लाख विद्यार्थियों का लंबे समय से चल रहा इंतजार समाप्त हो जाएगा। छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।
12वीं का परिणाम पहले ही हो चुका है जारी
राजस्थान बोर्ड ने इससे पहले 22 मई को कक्षा 12वीं (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) के परिणाम जारी किए थे। अब 10वीं का रिजल्ट आने के साथ ही पूरे राज्य में बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
वहीं, पिछले वर्ष 2024 में कुल 10,60,751 छात्र कक्षा 10वीं के लिए पंजीकृत थे, जिनमें से 10,39,895 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम 93.03% रहा था। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.46% और छात्रों का 92.64% रहा था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि लड़कियों ने एक बार फिर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था।
अब सबकी निगाहें आज शाम के परिणाम पर टिकी
छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की निगाहें अब आज शाम 4:30 बजे पर टिकी हैं, जब राजस्थान बोर्ड 10वीं का बहुप्रतीक्षित परिणाम जारी करेगा। बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया है कि परिणाम समय पर और तकनीकी रूप से सुचारू रूप से जारी किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।