Rajasthan Board Result: तमन्ना चौधरी ने 12वीं कला में 97% अंक हासिल किए, IAS बनने का सपना.

Rajasthan Board Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों विषयों का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परिणाम में जयपुर के चौक गांव की तमन्ना चौधरी ने 12वीं कला वर्ग में 97% अंक हासिल किए हैं. तमन्ना चौधरी 97% अंक प्राप्त करने वाली क्षेत्र की पहली बालिका है. आर्थिक रूप से कमजोर और साधारण परिवार में रहने वाली तमन्ना ने चौंप गांव के चांद देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की थी.
UPSC की परीक्षा पास करना
तमन्ना चौधरी का बचपन में ही बीमारी के कारण पिता का साया उठ गया. इसके बाद शिक्षा का अभाव रहा, लेकिन तमन्ना ने कुछ करने की ठान ली. उनकी माता, हंसा देवी, गृहिणी हैं और उन्होंने मेहनत-मजदूरी करके तमन्ना को पढ़ाई-लिखाई करवाई. पिता के न होने पर उनकी माता ही तमन्ना का सहारा बनीं. तमन्ना विद्यालय परिवार से मिले सहयोग की भी सराहना करती हैं. तमन्ना प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती हैं और उनका सपना UPSC की परीक्षा पास करना है.
बेटी को ही ज्यादा आगे बढ़ाया
तमन्ना की मां हंसा देवी ने बताया कि मैंने 24 घंटे तमन्ना का ध्यान रखा और उसे पढ़ाई के लिए जो भी चीज़ चाहिए होती थी, मैंने उसे उपलब्ध करवाई, ताकि उसे किसी भी चीज़ की कमी न हो और वह अपने पिता का सपना पूरा कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं समझा, बल्कि बेटी को ही ज्यादा आगे बढ़ाया.
IAS बनने का है सपना
सर से पिता का साया उठ चुका है और माता मजदूरी करती हैं. जब तमन्ना से पूछा गया कि आगे क्या करने का सपना है, तो उन्होंने बताया कि यूपीएससी की तैयारी करनी है और IAS बनना है. लेकिन जब उनकी माता से पूछा गया, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और भावुक होकर कहा कि बेटी का जो सपना है, उसे मैं पूरा करवाऊंगी और एक दिन वह यूपीएससी की परीक्षा पास करके कलेक्टर बनेगी. तमन्ना ने बताया कि वह आगे भी अपने सपने को लेकर इसी तरह मेहनत करती रहेंगी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा और स्कूल के संस्थापक मुन्ना लाल शर्मा को दिया है.
पिता का निधन हो गया था
स्कूल के संस्थापक मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि जब तमन्ना दसवीं कक्षा में थी, तब एक लंबी बीमारी के कारण उसके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद अचानक तमन्ना की शिक्षा रुक गई, लेकिन उसके मन में कुछ करने की इच्छा थी. इसलिए स्कूल प्रशासन ने भी तमन्ना का साथ दिया और उसने एक बड़ा मुकाम हासिल किया. भविष्य में भी हम सब तमन्ना के साथ रहेंगे और उसे जिस भी वस्तु या किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी, स्कूल प्रशासन उसकी मदद करेगा और उसके सपनों को पूरा करने में सहायता करेगा.
यह भी पढ़े