Published On: Sun, May 25th, 2025

rajasthan board 12th result 2025 topper sikar monika success story


Last Updated:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी रिजल्ट में सीकर की मोनिका ने कला वर्ग में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. मोनिका ने निजी प्राइवेट स्कूल में पढ़कर 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं.

X

मोनिका

मोनिका बड़सरा

हाइलाइट्स

  • मोनिका ने कला वर्ग में 97.60% अंक प्राप्त किए.
  • दिव्यांग चाचा ने कपड़े सिलाई कर मोनिका की पढ़ाई का खर्च उठाया.
  • मोनिका का सपना यूपीएससी पास कर कलेक्टर बनने का है.

सीकर:- कहते हैं अगर इंसान में कुछ कर गुजरने की चाह हो, तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता. कुछ ऐसा ही सीकर जिले के नीमकाथाना में रहने वाली मोनिका बड़सरा ने कर दिखाया है. बेहद गरीब परिवार और अभावों में रहने के बाद भी मोनिका ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी रिजल्ट में कला वर्ग में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. मोनिका ने निजी प्राइवेट स्कूल में पढ़कर 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं. मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा और स्कूल टीचर्स को दिया है.

मजदूर दिव्यांग चाचा ने उठाया था पढ़ाई का खर्च
मोनिका के पिता धूडाराम बड़सरा एक मजदूर हैं. वे प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने और फीस भरने में सक्षम नहीं हैं. मोनिका की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा उसके चाचा उठा रहे हैं. चाचा कैलाश चंद बड़सरा दिव्यांग हैं और कपड़े सिलाई का काम कर अपनी भतीजी के पढ़ाई का खर्च उठाते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर और साधारण परिवार में रहने के बाद भी बोर्ड परीक्षा परिणाम में मोनिका ने अपने नाम का परचम लहराया है.

सोशल मीडिया से रही दूर, रोजाना रात 1 बजे तक की पढ़ाई
मोनिका बड़सरा ने लोकल 18 को बताया कि वह रोजाना 9 घंटे पढ़ाई किया करती थी और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहती थी. मोनिका ने कहा कि किसी की भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करना बहुत जरूरी है. कुछ बच्चे जोश-जोश में शुरुआती सेशन में तो अच्छी पढ़ाई करते हैं, लेकिन जैसे-जैसे बोर्ड एग्जाम आता जाता है, वैसे-वैसे पढ़ाई करना कम कर देते हैं. ऐसे में उनका परिणाम अच्छा नहीं आता है.

मोनिका की माता ने बताया कि वह रोजाना एक ही रूटिन को फॉलो करती थी और रात 1 बजे तक खुद ही पढ़ा करती थी. मोनिका ने बताया कि वह रोजाना सभी विषय को बराबर समय दिया करती थी और अगले दिन जिस विषय का टेस्ट हुआ करता था, उसे केवल आधे घंटे का ही अधिक समय दिया करती थी.

मोनिका का कलेक्टर बनना सपना
मोनिका ने गरीब परिवार में जन्म लिया, लेकिन फिर भी कला वर्ग में 97.60% अंक हासिल किए और अब मोनिका का सपना देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी एग्जॉम पास करके कलेक्टर IAS बनने का है. गरीब मजदूर, देश की सेवा और रक्षा करने का उनका लक्ष्य है.

मोनिका ने Local 18 को बताया कि वह आगे भी अपने सपने को लेकर ऐसे ही मेहनत करती रहेंगी. किसी भी इंसान को गरीबी नहीं हरा सकती, जब तक वह इंसान हार नहीं मान ले. मैंने अपने परिवार की जिंदगी बदलने की ठानी है. गरीबी मुझे नहीं हरा सकती. अभाव में भी मैं कभी हार नहीं मानूंगी और अपने लक्ष्य को पूरा करूंगी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecareer

मेहनत के आगे हारी गरीबी, मोनिका ने बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 97.60 प्रतिशत

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>