Published On: Wed, Nov 6th, 2024

Rajasthan: Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri Five Day Hanumant Katha Started In Bhilwara – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan: Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri Five day Hanumant Katha started in Bhilwara

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भीलवाड़ा पहुंचे।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे। हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हनुमंत कथा आयोजन समिति द्वारा महंत बनवारी शरण (काठिया बाबा) की अगुवाई में शास्त्री का अभिनंदन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री पांच दिवसीय हनुमंत कथा में अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं मेवाड़ की वीर और आध्यात्मिक धरती को नमन करता हूं। यहां आकर सनातन धर्म के प्रचार का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।” 6 से 10 नवंबर तक चलने वाली इस कथा में 8 नवंबर को दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जिसे लेकर भीलवाड़ा के लोग बेहद उत्साहित हैं।

हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम के महंत बनवारी शरण ने बताया कि कथा स्थल पर एक लाख 75 हजार वर्ग फीट का वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है, जिसमें एक लाख से अधिक भक्त एक साथ बैठ सकते हैं। डोम के भीतर भव्य मंच और 40 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि दूर-दराज से आए भक्त भी कथा का आनंद ले सकें। बैठने की व्यवस्था को सात खंडों में विभाजित किया गया है। राम-खंड, लक्ष्मण-खंड, भरत-खंड, शत्रुघ्न-खंड में पुरुष भक्त और रानी दुर्गावती-खंड, अहिल्या बाई होल्कर-खंड, जानकी-खंड, लक्ष्मीबाई-खंड में महिला भक्त बैठेंगी।

हनुमंत कथा के दौरान हर दिन 10,000 श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने का इंतजाम किया गया है। भोजन हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम में तैयार किया जाएगा जो कथा स्थल से 500 मीटर की दूरी पर है। वहां पर स्नान और पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। भोजन के लिए कोई टोकन व्यवस्था नहीं होगी, जिससे सभी श्रद्धालु आसानी से भोजन कर सकें।

जिला कलेक्टर नामित मेहता ने बताया कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 1000 पुलिसकर्मी जिनमें 50 से अधिक अधिकारी शामिल हैं वे सुरक्षा में तैनात रहेंगे। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए चारों ओर से खुला स्थान रखा गया है और आने-जाने के लिए छह एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अस्थायी निवास से कथा स्थल तक भी पुलिस सुरक्षा रहेगी।

प्रमुख अतिथियों को निमंत्रण

आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रित किया गया है। भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, और महापौर राकेश पाठक भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कलश यात्रा भी निकाली गई

हनुमंत कथा के शुभारंभ से एक दिन पूर्व मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भीलवाड़ा में दादीधाम से कथा स्थल तक 1008 महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने सड़कों पर फूल बरसाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है और हनुमंत कथा में लाखों भक्तों के उमड़ने की संभावना है। पूरे आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव तैयारी की गई है, जिससे यह आध्यात्मिक कार्यक्रम भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन सके।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>