Rajasthan Amrit Bharat Station: महुआ मंडावर रेलवे स्टेशन का बदला लुक, यात्री हैं गदगद

दौसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर थे. भारतीय रेलवे ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 103 स्टेशनों को रिडेवलप किया गया है. पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया. इसमें राजस्थान के भी 8 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें मंडावर महुआ रोड रेलवे स्टेशन भी शामिल है. पहले यहां एक छोटा सा स्टेशन हुआ करता था, लेकिन अमृत भारत स्कीम में शामिल होने के बाद यहां की सुविधाएं भी बढ़ गई हैं.
लोकल 18 की टीम ने मंडावर महुआ रोड पर रेल यात्रियों से स्टेशन की सुविधाओं पर बात की. उन्होंने बताया कि पहले रेलवे स्टेशन पर बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब बैठने की व्यवस्था के साथ विकलांगों के लिए अलग से रैंप बनाकर उतरने-चढ़ने की सुविधा भी दी गई है. अब यात्री आराम से बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं.
वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था
पहले मंडावर महुआ रोड रेलवे स्टेशन पर वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था ठीक नहीं थी, लेकिन अब पार्किंग व्यवस्था का भी विस्तार किया गया है और बड़ा पार्किंग स्थल बनाया गया है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है.
यात्रियों के लिए सुविधाएं और ट्रेनें
मंडावर महुआ रोड स्टेशन आज उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है. यहां दो प्लेटफार्म हैं और यह इलेक्ट्रिफाइड लाइन पर स्थित है. यहां से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में मारुधर एक्सप्रेस (जोधपुर से वाराणसी), आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अजमेर-आगरा इंटरसिटी, खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस शामिल हैं. यह स्टेशन न केवल दौसा और भरतपुर को जोड़ता है, बल्कि आसपास के गांवों जैसे महुआ और मंडावर के लिए एकमात्र प्रमुख यातायात माध्यम भी है.
महुआ मंडावर रोड स्टेशन पर हुए कार्य
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडावर महुआ रोड स्टेशन को करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है. इसमें स्टेशन की सौंदर्य सुविधाओं और संस्कृति को एकीकृत किया गया है. इस स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक अग्रभाग, हाई मास्क लाइट, आधुनिक वेटिंग रूम, विकलांगों के लिए सुलभ रैंप सहित अनेक कार्य किए गए हैं.
पहले इस स्टेशन पर एक ही छोटा प्लेटफार्म हुआ करता था, जिस पर छाया की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब छाया के लिए भी व्यवस्था की गई है और एक नए प्लेटफार्म का भी निर्माण किया गया है. यहां से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री आते-जाते रहते हैं.