Published On: Thu, Jul 11th, 2024

Rajasthan: स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने जयपुर एयरपोर्ट पर ASI को थप्पड़ मारा, बिना जांच के अंदर जाना चाहती थी


Rajasthan News: Spice jet crew member slaps ASI at Jaipur airport

पुलिस ने आरोपी क्रू मेंबर को किया गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के एसआई को थप्पड़ मार दिया। महिला क्रू मेंबर के बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था। कुछ देर हुई बहस के बाद महिला ने एसआई को थप्पड़ जड़ दिया। इसे लेकर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी सुबह चार बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। उसने बिना सिक्योरिटी जांच के अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन एएसआई गिरिराज प्रसाद ने उसे रोक दिया और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। इस पर अनुराधा ने महिला स्टाफ नहीं होने की बात कहकर स्क्रीनिंग कराने से मना कर दिया।

इसके बाद एएसआई गिरिराज ने एयरपोर्ट कंट्रोल के अधिकारियों को वायरलेस पर सूचना देकर महिला स्टाफ भेजने के लिए कहा। इस पर अनुराधा नाराज हो गई और एएसआई से बहस करने लगी। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि अनुराधा ने एएसआई गिरिराज को थप्पड़ मार दिया। इससे एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर हंगामा हो गया। सीआईएसएफ के अधिकारी और अन्य भी मौके पर पहुंच गए।  एएसआई गिरिराज प्रसाद ने आरोपी स्पाइस जेट की क्रू मेंबर अनुराधा के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा- कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े 

जयपुर एयरपोर्ट पर हुई घटना को लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही कहा कि एयरपोर्ट में प्रवेश करने के लिए हमारी महिला सुरक्षा स्टाफ के पास वैध पास था, जो नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा जारी किया गया था। सीआरपीएफ के जवान द्वारा महिला सदस्य के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया गया। साथ ही उससे ड्यूटी के बाद मिलने के लिए भी कहा गया। हम अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है। हम अपने कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं, उसा पूरा समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>