Published On: Wed, Aug 7th, 2024

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में बच्चों समेत परिवार के पांच सदस्यों की मौत, बाइक पर जा रहे थे छह लोग, वाहन ने कुचला


Chittorgarh: Road accident on Chittorgarh-Nimbahera four lane, five out of six on the same bike died

चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा फोरलेन पर सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



जिले में निम्बाहेड़ा फोरलेन पर मंगलवार रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अज्ञात भारी वाहन ने बाइक को कुचल दिया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें दंपति तथा दो बच्चों की मौत होने की बात कही जा रही है। 

Trending Videos

चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा फोरलेन पर रात करीब 10 से 11 बजे के बीच यह हादसा हुआ। निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में आने वाली भावलिया गांव की पुलिया के पास अज्ञात भारी वाहन ने एक बाइक को कुचल दिया। इस बाइक पर सवार तीन पुरुष, एक महिला तथा दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक मासूम उछलकर दूर जा गिरी, जिसकी जान बच गई लेकिन यह घायल हुई है। बाइक सवार एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों से इस हादसे के बारे में जानकारी ली। ट्रेलर या कंटेनर जैसे किसी भारी वाहन के इस बाइक सवार परिवार को कुचलना की बात सामने आई है। इसके बाद प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी करवाई है। 

मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें से एक की शिनाख्त पिपलवास, पुलिस थाना भदेसर निवासी जीवन पुत्र मन्नालाल के रूप में हुई है। हादसे की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी है। इस पर निम्बाहेड़ा उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव निम्बाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जिनका बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। इधर देर रात जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी निम्बाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतकों की शिनाख्त और परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम होंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>