Published On: Fri, May 31st, 2024

Rajastah bord 10th result 2024 – karauli – Devansh got 98% marks in 10th board through English medium through self study.


मोहित शर्मा/ करौली:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12th बोर्ड के बाद 10th बोर्ड का परिणाम 29 मई की शाम को जारी कर दिया है. 10th बोर्ड के परीक्षा परिणाम में करौली के कई होनहारों ने भी 95% से ऊपर अंक लाकर बाजी मारी है. इस साल के परिणाम में करौली में छात्राओं के मुकाबले छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. उन्हीं छात्रों में से एक देवांश सूरौठिया हैं, जिन्होंने 10th बोर्ड के परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम से 98% अंक लाकर अपना स्कूल टॉप किया है. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से ही देवांश के अच्छे परिणाम से उसके घर में खुशी का माहौल बना हुआ है.

खास बात यह है कि देवांश ने अंग्रेजी माध्यम से यह 98% अंक सेल्फ स्टडी के दम पर अपने विद्यालय की पढ़ाई से हासिल किए हैं. देवांश ने अपनी सफलता का श्रेय पहला अपने स्कूल के टीचर्स, दूसरा अपनी बड़ी बहन और तीसरा अपनी मां को दिया है. देवांश का कहना है कि इन सभी का इस परिणाम में बहुत योगदान रहा है. इन सब के प्रोत्साहन से ही मैं 98% अंक हासिल कर पाया हूं.

किस्मत के बजाय मेहनत पर रखा विश्वास
लोकल 18 से खास बातचीत में देवांश ने बताया कि मैंने शुरू से ही मेहनत पर ज्यादा विश्वास रखा. सफलता के मार्ग में किस्मत और मेहनत दोनों चीज साथ चलती है. लेकिन मैंने इसमें मेहनत को आगे रखा. मैंने प्री-बोर्ड के एग्जाम के टाइम से ही 6 घंटे की पढ़ाई नियमित जारी रखी. उसी के परिणाम स्वरूप मेरे 10th बोर्ड एग्जाम में इकने नंबर आए हैं. देवांश ने यह भी है बताया कि अगर हम मेहनत करें, तो 98% अंक आना कोई बड़ी बात नहीं है. इसलिए मेरा तो सभी से यही कहना है कि खुद पर और घरवालों पर विश्वास करें और अपनी पढ़ाई नियमित रूप से जारी रखें.

ये भी पढ़ें:- पठानकोट और देहरादून से आए इस रसीले फल की राजस्थान में धूम, झुलसाती गर्मी में इम्यूनिटी को करेगा बूस्ट

आगे IIT करने का है सपना
देवांश ने बताया कि 10th में अच्छे परिणाम और मैथ में खासकर 100 में से 100 अंक आने के बाद उन्होंने 11- 12th के लिए मैथ्स सब्जेक्ट को चुना है. इसके बाद उनका देश के प्रतिष्ठित बड़े संस्थानों से IIT करने का सपना है. खासकर आगामी साल में 10th बोर्ड के एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए देवांश ने एक संदेश दिया है कि अपनी मेहनत पर विश्वास रखें. स्कूल में पढ़ाई के बाद नियमित रिवीजन करें और खुद पर विश्वास रखें. बस इन सभी बातों का ख्याल रखते हुए आप 10th बोर्ड में अच्छा परसेंट हासिल कर सकते हैं.

Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan Board Results, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>