Raja Hassan won the Filmfare OTT Award | राजा हसन को फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड: ‘सकल बन फूल रही सरसों’ गीत के लिए संजय लीला भंसाली के साथ मिला अवार्ड – Bikaner News

रियलिटी शो‘ज के बाद बॉलीवुड में अपनी गायकी का जलवा बिखेर रहे बीकानेर के दमदार गायक राजा हसन को ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड 2024‘ मिला है। इस अवार्ड की घोषणा पिछले रविवार को मनोरंजन जगत की शीर्ष हस्तियों की उपस्थिति में मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह मे
.
राजा हसन के वेब मैनेजर विजय व्यास ने बताया कि ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड’ के पांचवें संस्करण में ‘बेस्ट साउण्डट्रेक’ श्रेणी के तहत संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामण्डी-द डायमण्ड बाजार’ में राजा हसन के गाये गाने ‘सकल बन फूल रही सरसों’ तथा शर्मिष्ठा चटर्जी द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘तिलस्मी बाहें’ के लिए यह अवार्ड संजय लीला भंसाली, राजा हसन तथा शर्मिष्ठा चटर्जी को संयुक्त रूप से दिया गया है।
राजा हसन के पिता संगीतकार-गायक रफीक सागर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि रियलिटी शो‘ज में नाम कमाने के बाद अधिकतर गायक गुमनाम हो जाते हैं परन्तु सारेगामापा रियलिटी शो-2007 में बीकानेर वासियों से मिले अपार समर्थन के बाद राजा ने अपनी गायकी से बॉलीवुड तथा अन्य भाषाओं की फिल्म इंन्टस्ट्रीज में आज भी अपना मका़म बनाया हुआ है।
इन दिनों शो में जज है राजा हसन
राजा हसन ने इस सम्मान को अपने माता-पिता, समाज तथा बीकानेर वासियों को समर्पित करते हुए कहा कि बीकानेर ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है और सदैव उनका उत्साहवर्द्धन किया है। अवार्ड समारोह के दिन दूरदर्शन पर आगामी दिनों में प्रसारित होने वाले एक रियलिटी शो ‘बेटल ऑफ बैण्ड्स’ में बतौर निर्णायक, शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वे इस समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये जिसके कारण सोमवार देर रात उन्होंनें यह सम्मान प्राप्त किया।उन्होंनें बताया कि लगभग आधी सदी पहले वर्ष 1972 में उनके नजदीकी रिश्तेदार बीकानेर के मशहूर संगीतकार गुलाम मोहम्मद फिल्म ‘पाकीजा’ के संगीत निर्देशन के लिए इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए थे।