Rain with strong winds in Rajsamand | राजसमंद में मौसम बदला, तेज हवा के साथ हुई बारिश: दिनभर की तेज तपिश के बाद शाम को मिली राहत, राजसमंद झील में उठी लहरें – rajsamand (kankroli) News

जिले के कई हिस्सों में शाम को बारिश का दौर चला।
राजसमंद में दिनभर की तेज तपिश के बाद शाम को मौसम बदल गया। शाम करीब 5.30 बजे तेज हवा के साथ बिजली चमकने लगी। फिर रुक रुक कर बारिश का दौर शुरू हो गया।
.
तेज गर्मी के बीच अचानक बारिश होने से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली और उन्होंने सुहाने मौसम का भी लुत्फ लिया। हालांकि बाद में उमस से लोगों का हाल बेहाल हुआ। करीब 20 मिनट की बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने लगा।
इसके कुछ देर बार शाम 7.15 बजे फिर से बारिश शुरू हुई। मेघ गर्जना के साथ इस बार तेज बारिश हुई, जो करीब 15 मिनट तक तक चली। इस दौरान राजनगर, कांकरोली, धोइंदा सहित आसपास के क्षेत्र में कुछ समय के लिए जन जीवन प्रभावित रहा। शहर के कलालवाटी क्षेत्र मे पानी भरने से मुख्य सड़क से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के बीच राजसमंद झील में भी 3 से 4 फीट ऊंची लहरें उठी, जिन्हें देखने के लिए शहरवासी उमड़े।