Rain Alert: UP में इन 5 दिन होगी भारी बारिश, चंडीगढ़ में भी खूब बरसेंगे बादल; पढ़ें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
UP Rain, IMD Weather Update: उत्तर भारत समेत देशभर में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी आदि जैसे राज्यों में पिछले 24 घंटों में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अब मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक मॉनसून एक्टिव रहने वाला है, जबकि मध्य भारत में अगले चार से पांच दिनों तक मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी। वहीं, एक से तीन अगस्त में मध्य महाराष्ट्र, एक अगस्त को तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश में 2 और 3 अगस्त, कोंकण, गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में तीन अगस्त को भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, पश्चिमी तटों पर अगले एक हफ्ते तक रोजाना बारिश जारी रहने वाली है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य और पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बरसात होने जा रही है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में 1, 2, 3, 6 और 7 अगस्त को भारी बारिश होने जा रही है। वहीं, चंडीगढ़ में एक और दो अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट है।
पश्चिमी और मध्य भारत में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी और मध्य भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इसके अलावा, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। मध्य महाराष्ट्र में 1-3 अगस्त, पूर्वी मध्य प्रदेश में 2 और 3 अगस्त, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में तीन अगस्त को बहुत भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने बताया, ”कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में एक से पांच अगस्त के बीच भी तेज बारिश जारी की संभावना है। मध्य प्रदेश में एक से चार अगस्त, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में एक से तीन अगस्त और सौराष्ट्र व कच्छ में तीन अगस्त को भी बहुत भारी बारिश होगी।”
उत्तर भारत के मौसम का हाल
उत्तर भारत में भी इन दिनों भारी बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में एक हफ्ते ते हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। कई इलाकों में बिजली कड़कने का अलर्ट है। इस दौरान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में एक अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, उत्तराखंड में एक से तीन अगस्त, पूर्वी राजस्थान में एक से चार अगस्त के बीच बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, जम्मू कश्मीर और राजस्थान में एक से पांच अगस्त, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में एक से सात अगस्त, उत्तर प्रदेश में एक से तीन अगस्त, 6 और 7 अगस्त, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में एक और दो अगस्त को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।