Raid on house, large amount of illegal drugs seized | पुलिस ने मकान पर दी दबिश, स्मैक-ड्रग्स बरामद: 2 युवकों किया डिटेन, बीते 5 घटों से चल रही कार्रवाई – Barmer News
बाड़मेर पुलिस ने शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले एक मकान में दबिश देकर बड़ी मात्रा में स्मैक, ड्रग्स सहित अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं। साथ ही दो युवकों को डिटेन करने की सूचना मिल रही है। करीब 4-5 घंटे से कार्रवाई चल रही है।
.
मौके पर बाड़मेर डीएसटी, कोतवाली और सदर थाने की पुलिस मय जाब्ता पहुंचा। कार्रवाई के दौरान डीएसपी भी मौके पर पहुंच जानकारी ली। वहीं फिलहाल कार्रवाई चल रही है। एसपी प्रेसवार्ता कर खुलासा करेंगे।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले एक घर में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ है। इसके आधार पर डीएसटी टीम प्रभारी, कोतवाल लेखराज सियाग, सदर थाने के सत्यप्रकाश विश्नोई के साथ घर पर दबिश दी।
इसके बाद लगातार घर में कार्रवाई चल रही है। डीएसपी रमेश कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस इस बारे में कुछ भी बता नहीं रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने घर से बड़ी मात्रा में एमडी, अफीम का दूध सहित अलग-अलग मादक पदार्थ जब्त किए है। वहीं दो युवकों को भी डिटेन किया है। वहीं इनके पास से कुछ वाहनों को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस की टीमें जांच पड़ताल कर रही है।