Published On: Wed, Jul 3rd, 2024

Rahul Gandhi Speech: गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन, कहा- माफी मांगें


Bihar News: BJP Yuva Morcha protested against Rahul Gandhi in Gopalganj and Muzaffarpur, says apologize

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते भाजयुमो कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय जनता युवा मोर्चा गोपालगंज ने बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला जलाया। संसद में राहुल गांधी द्वारा सनातन धर्मावलंबियों पर दिए गए कथित अपमानजनक बयान के खिलाफ युवा मोर्चा गोपालगंज द्वारा एक विरोध मार्च निकाला। जो पोस्ट ऑफिस चौक से मौनिया चौक पर जाकर खत्म हुआ। इस विरोध मार्च का नेतृत्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज सिंह ने किया।

 

इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गिरि ने कहा कि हिंदुओं पर दिया गया राहुल गांधी का बयान बेहद शर्मनाक है। इस तरह के बयान के लिए राहुल गांधी को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं इससे आहत हुई है। देश में हिंदू हिंसक होने का एक भी उदाहरण नहीं है। लेकिन जानबूझ कर राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को अपमानित किया जाता रहा है। संदीप ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी बहुरूपिया है, वोट के लिए हिंदू बनता है, वेशभूषा बदल लेता है। वहीं अब हिंदुओं को गाली दे रहे हैं।

इस मौके पर गोपालगंज के एमएलसी राजीव कुमार ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं पर की गई टिप्पणी गहरी राजनीति का हिस्सा है। कांग्रेस और राहुल गांधी जो भी बोलते हैं, वह हिंदुओं को सनातन धर्मावलंबियों को अपमानित करने के नजरिया से ही बोलते हैं। इस तरह का बयान देश की संसद भवन में देना करोड़ों देशवासियों का अपमान है। केरल से कन्याकुमारी तक रहने वाले सनातन धर्मावलंबियों की आस्था को ठेस पहुंची है। इसके लिए उनकी जितनी निंदा की जाए उतना कम है। हिंदुओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

 

वहीं, मौके पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा आज शहर में विरोध मार्च निकाल कर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। साथ ही यह संदेश दिया गया कि इस तरह से अगर वह गलत बयान देते रहे तो आने वाले समय में घर-घर से एक-एक हिंदू निकलकर कांग्रेस पार्टी का नाम निशान मिटाने के लिए काम करेगा। हिंदू हिंसक नहीं होते हैं। उन्हें (राहुल) अपने बयान को वापस लेकर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। यह बेहद शर्मनाक है और बर्दाश्त से बाहर है। इस मौके पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुंदर कुमार सुंदरम, महामंत्री अभिषेक पांडेय, उपाध्यक्ष मोहित पटेल, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, दीपक कुमार दीपू, नगर अध्यक्ष दीपक शाह, मंडल अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव, प्रकाश लाल श्रीवास्तव, दीपक शाह, जनक किशोर बारी और मनीष गुप्ता सहित सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता और नेताओं ने इस विरोध मार्च में भाग लिया और राहुल गांधी की निंदा की।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>