Published On: Tue, Jul 16th, 2024

Ragging In Jnv Theog Hp Five Accused Students Expelled For 15 Days – Amar Ujala Hindi News Live


Ragging In JNV Theog HP five accused students expelled for 15 days

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


शिमला जिला के जवाहर नवोदय स्कूल (जेएनवी) ठियोग में रैगिंग का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने आरोपी पांच छात्रों को 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया है। आरोप है कि 13 जुलाई की रात करीब 11 बजे 12वीं के पांच छात्र हॉस्टल में 10वीं के छात्रों के कमरे में गए और उन्हें कपड़े धोने को कहा। 10वीं कक्षा के कुछ छात्रों ने जब इंकार कर दिया तो सीनियर छात्रों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।

पीड़ित छात्रों ने सीनियर पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया। स्कूल परिसर में लगे टेलिफोन बूथ से एक छात्र ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी स्कूल प्रिंसिपल संजीता शौनिक को देने के बाद प्रिंसिपल ने खुद हॉस्टल पहुंचकर लड़ाई को रोका। एक छात्र के पिता नरेश ने बताया कि सीनियर छात्र कपड़े धोने को बोल रहे थे। इस वजह से मारपीट हुई है।

परिजनों की शिकायत के बाद तहसीलदार ठियोग ने खुद स्कूल पहुंचकर प्रबंधन और छात्रों के परिजनों के साथ मीटिंग की। जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मामले को उठाने वाले सोशल वर्कर विशाल चौहान ने आरोपी छात्रों के साथ-साथ हाउस टीचर और हॉस्टल वार्डन के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस वक्त बच्चों की रैगिंग हुई, उस दौरान वार्डन और हाउस टीचर क्या कर रहे थे। पुलिस थाना ठियोग के प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि अभी तक पुलिस थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>