Published On: Wed, Aug 14th, 2024

Rafale Mishap: फ्रांस में दो राफेल विमान टकराए, प्रशिक्षक और ट्रेनी पायलट लापता; कोलंबे-लेस-बेल्स शहर में तलाश


France two Rafale aircraft Collision News Updates in Hindi

फ्रांस में दो राफेल विमान की भिड़ंत (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI

विस्तार


उत्तर-पूर्वी फ्रांस के एक शहर कोलंबे-लेस-बेल्स में बड़ा हादसा हो गया है, जानकारी के मुताबिक दो राफेल लड़ाकू विमान हवा में टकराकर जमीन पर गिर गए। इस नागरिक और सैन्य अधिकारियों ने बताया कि राफेल विमान में सवार चालक दल के एक सदस्य की तलाश जारी है। वहीं इस मामले में पेरिस में वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों विमान सेंट-डिजियर एयर बेस से उड़ान भरी थी।

Trending Videos

एक विमान का प्रशिक्षक और एक ट्रेनी पायलट लापता

वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे के दौरान राफेल विमान में सवार पायलटों में से एक ने खुद को विमान से बाहर निकाल लिया था। लेकिन दूसरे विमान का एक प्रशिक्षक और एक ट्रेनी पायलट अभी भी लापता है। हम अभी भी दूसरे चालक दल की तलाश कर रहे हैं।

वहीं इस मामले में फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, पायलटों में से एक सुरक्षित और स्वस्थ पाया गया। उन्होंने ऑपरेशन में शामिल सशस्त्र बलों और पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा, दुर्घटना के बाद भी खोज जारी है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि दोनों विमानों की टक्कर किस वजह से हुई है।

डिप्टी मेयर ने सुनी थी हादसे की जोरदार आवाज

इधर कोलंबे-लेस-बेल्स के डिप्टी मेयर पैट्रिस बोनॉक्स ने बताया, कि हमने दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास एक तेज आवाज सुनी। यह आवाज अवरोध को तोड़ने वाले लड़ाकू जेट की सामान्य आवाज नहीं थी। यह एक अजीब सी आवाज थी। उन्होंने कहा, मैंने मान लिया था कि दो विमान आपस में टकरा गए हैं, लेकिन हमें इस पर विश्वास नहीं हुआ।

राफेल विमान की खासियत?

राफेल एक बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है, जिसका उपयोग दुश्मन के विमानों का शिकार करने, जमीनी और समुद्री लक्ष्यों पर हमला करने, टोही करने और यहां तक कि फ्रांस के परमाणु हथियार ले जाने के लिए किया जाता है। राफेल फ्रांसीसी हथियार उद्योग के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला विमान भी है। लेकिन राफेल जेट से जुड़ी दुर्घटनाएं बहुत ही दुर्लभ है। इससे पहले दिसंबर 2007 में, दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में न्यूविक के पास एक राफेल जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जांचकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला कि पायलट भ्रमित हो गया था। माना जाता है कि यह राफेल की पहली दुर्घटना थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>