Python came in the Gram Panchayat premises | वनाई ग्राम पंचायत कार्यालय में घुसा अजगर: पायथन को देख डर गए कर्मचारी और नरेगा श्रमिक; रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा – rajsamand (kankroli) News

वनाई ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में घुसे अजगर का किया रेस्क्यू
राजसमंद में ग्राम पंचायत वनाई के कार्यालय परिसर में अचानक अजगर के दिखाई देने से मौके पर मौजूद नरेगा लेबर में अजगर का खौफ फेल गया। देखते ही देखते अजगर पंचायत परिसर में पड़ी ईंटों के नीचे छिप गया।
.
स्थानीय लोगों ने अजगर की सूचना वन विभाग के रेंजर सत्यानंद गरासिया को दी। जिस पर रेंजर ने मौके पर वन विभाग की गस्ती दल व रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। जिस पर पन्नालाल कुमावत, घनश्याम पुरबिया, महेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जहां ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम को अजगर के ईंटों के नीचे छिपे होने की जानकारी दी। जिस पर रेस्क्यू टीम ने ईंटों को हटा कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा।
बाद में वन विभाग के निर्देशानुसार वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत ने अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा।